Ola जल्द लॉन्च करेगा भारत का पहला AI इलेक्ट्रिक स्कूटर, VIDEO तो आपका दिमाग हिला देगा

सोलो एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस, AI इनेबल्ड और ट्रैफिक स्मार्ट स्कूटर है। यात्रा करें या अपना खुद का सोलो वाहन चलाएं। हम राइड हेलिंग और लोकर कॉमर्स को डिसटप कर देंगे!

0
343

ओला इलेक्ट्रिक अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘ओला सोलो’ (Ola Solo Scooter) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जो बिना ड्राइवर के चल सकेगा। इसका नाम Ola Solo है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इनसे आपका राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात है कि ये अपने आप बैलेंस बनाता है और खुद दौड़ सकता है।

कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कूटर को पेश करते हुए लिखा, ‘ओला सोलो सिर्फ एक स्कूटर नहीं है, यह व्हील्स (पहियों) पर होने वाली रेवोल्यूशन है। टेक्नोलॉजी के साथ ट्रेडिशन को मिलाने वाली ड्राइवर लेस राइड, एक स्मार्ट, क्लीन और ज्यादा ऑटोनॉमस फ्यूजर का रास्ता दिखाती है।

ये भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा,’आपसे एक नये प्रोडक्ट का वादा किया था और वह यहां है! पेश है ‘ओला सोलो – भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर।’ सोलो एक पूरी तरह से ऑटोनॉमस, AI इनेबल्ड और ट्रैफिक स्मार्ट स्कूटर है। यात्रा करें या अपना खुद का सोलो वाहन चलाएं। हम राइड हेलिंग और लोकर कॉमर्स को डिसटप कर देंगे! हमारी इंजीनियरिंग टीम का एक और कारनामा। इमेजिनेशन -> रियलिटी। उन्होंने इसे ओला इलेक्ट्रिक, ओला कैब्स और क्रुत्रिम के बीच ग्रेट कोलैबोरेशन बताया है।’

ये भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन के इस फीचर ने मार्केट में मचाई धूम, जानें क्या है कीमत

ये होंगे AI ‘ओला सोलो’ स्कूटर में फीचर

  • मल्टीलिंगुअल वॉइस: एक्टिवेट करने पर अपकमिंग स्कूटर में क्रुत्रिम वॉइस अल टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से 22 लैंग्वेज में ओला सोलो से इंटरैक्ट कर पाएंगे।
  • फेशियल रिकॉग्निशन एंड हेलमेट एक्टिवेशन: एडिशन सिक्योरिटी और एश्योर्ड सेफ्टी के लिए इसमें फेशियल रिकॉग्निशन और हेलमेट एक्टिवेशन का फीचर दिया गया है।
  • समन मोड: ओला ऐप और जाकर इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके जरिए ड्राइवर लेस राइड के जरिए ओला सोलो आपको पिक कर लेगी।
  • विश्राम मोड: जब ओला सोलो की बैटरी खत्म होने वाली होगी तो इस मोड में वह आस-पास का चार्जिंग स्टेशन सर्च करके बैटरी चार्ज कर लेगी।
  • ब्राइब्रेटिंग सीट अलर्ट: संभावित खतरों और अपकमिंग टर्न के लिए अलर्ट करने के लिए सीट में थोड़ा ब्राइब्रेशन महसूस होगा।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।