अधिवक्ता जावेद खान के साथ हुई मारपीट के विरोध में कार्य का बहिष्कार

0
113

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा अधिवक्ता जावेद खान के साथ हुई मारपीट के विरोध में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से न्यायलय में कार्य का बहिष्कार कर दिया। किसी भी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को न्यायलय में नही आने दिया गया, और अधिवक्ताओं ने भी किसी भी तरह का न्यायलय में कार्य नही किया। अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि पुलिस प्रशासन से सुस्त रवैये के कारण अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। बार बार ज्ञापन देने के बाद भी पुलिस प्रशासन का एक अधिवक्ताओं के मामले में इतना सुस्त रवैया ब्यान करता है कि आमजन कि भी पुलिस प्रशासन किसी भी तरह की सुनवाई नही करता और अपराधियों में पुलिस प्रशासन का किसी भी तरह का खौफ नही है।

अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि आज से सभी न्यायलय में अधिवक्ताओं का कार्य बहिषकार है और बुधवार को गंगानगर हनुमानगढ़ बार के समस्त अधिवक्ता जिला पुलिस अधीक्षक का घेराव कर क्रामिक अनशन शुरू करेगे और फिर भी अगर पुलिस प्रशासन दोषियों पर कार्यवाही नही करता है तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा। ज्ञात रहे कि अधिवक्ता जावेद खांन ने हनुमानगढ़ टाउन थाना में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 196/2024 अंतर्गत धारा 307, 365, 323, 341, 506, 504, 143 भा.द.सं. में मुल्जिमान महावीर वगेरा के खिलाफ दर्ज करवाई थी। दौराने अनुसंधान जावेद एवं उसके साथ उसी कार में मौजूद दूसरे आहत गवाह मनीष बिश्नोई ने अपने विस्तृत बयान दर्ज करवाये है। जावेद ने अनुसंधान अधिकारी को वे समस्त स्थान मौका पर जाकर दिखाये गये है जहां गाड़ी को रोककर जावेद व मनीष बिश्नोई के साथ मुल्जिमानों द्वारा मारपीट की गई थी।

उक्त स्थान पीलीबंगा से लखुवाली जाते हुये नहर की पटटी एवं 22 एनडीआर चक के है। मारपीट का स्थान हनुमानगढ़ टाउन के क्षेत्राधिकार का है। अनुसंधान अधिकारी ने जावेद की निशान देही से मारपीट के उक्त स्थान का नक्शा मौका भी बनाया था एवं उसी अनुरूप हालात मौका भी तैयार किया है। जावेद के साथ मारपीट की घटना हनुमानगढ़ टाउन के क्षेत्राधिकार मे की गई है। कानून भी धारा 177, 178, 183 सी.आर.पी.सी. के अनुसार भी अपराध का क्षेत्राधिकार हनुमानगढ़ टाउन थाना का है। मुल्जिमान जावेद पर राजीनामा करने के लिए दबाव डाल रहे है। पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन मुल्जिमान के प्रभाव में है एवं इस कारण साक्ष्य उपलब्ध होने के बावजूद मुल्जिमान को गिरफ्तार नहीं कर रही है। बार संघ ने अनेकों बार जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 196/2024 पुलिस थाना हनुमानगढ़ टाउन में मुल्जिमान को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु कार्यवाही करने की मांग की, परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने के विरोध में अधिवक्ताओं ने मजदूर आंदोलन तेज किया है। इस मौके पर बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, केके मिश्रा, गणेश गिल्होत्रा, अनुज डोडा, सुनील चिलाना, रोहित खिच्ची, राजेन्द्र बेनीवाल, सुरेंद्र भाका, सुनील चाहर, दिनेश राव, मनोज त्यागी, सुरेंद्र सुथार, अमित मदान, महेंद्र जोहल, प्रीतपाल सिंह, मोहित चौधरी, जावेद खान, जयसिंह कुल्हरी, राजेन्द्र सहारण, नवाब मोहम्मद, इमरान खान, अमन चौधरी व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।