कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई

0
132
हनुमानगढ़। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को पूर्व मंत्री चौधरी विनोद कुमार के निवास पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने पर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी ने कहा कि लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा आगामी लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट लगना होगा। उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल को लोकसभा प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा हनुमानगढ़ के दौरे पर होंगे और अनेको को जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हनुमानगढ़ की पाँचो विधानसभा में हनुमानगढ़ कांग्रेस की स्थिति मजबूत रही है ।
भाजपा केवल थोड़े से अंतर से भादरा  से जीती थी,  जिससे तय है कि आगामी लोकसभा चुनाव में गंगानगर लोकसभा व चूरु लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार शत प्रतिशत जीत हासिल करेंगे । उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता को आगामी 20 दिन तक पार्टी के लिए समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया। पूर्व मंत्री  चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि हनुमानगढ़ गंगानगर क्षेत्र के किसानों में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के प्रति भयंकर विरोध है और आमजन भी महंगाई की मार से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों से पिछले 5 वर्ष तक राजस्थान की जनता को महंगाई से राहत देने का काम किया है और उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जनता के बीच ले जाकर लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ता पार्टी की जीत को सुनिश्चित करें।
पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी दल एकजुट होकर इंडिया का गठबंधन कर चुके हैं जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन इंडिया को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान दया राम जाखड़, पूर्व  अध्यक्ष गुरमीत चंदडा एवं ब्लॉक अध्यक्ष संदीप सिधु ने कहा कि शत प्रतिशत आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी जीत रही है परंतु उस जीत को सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को पार्टी सेवा भाव से जुड़कर आमजन के बीच जाना होगा, और केंद्र से कुशल को समाप्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। इस मौके पर पंचायत समिति पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, अमर सिंह मुण्डेवाला, कृष्ण नेहरा, पार्षद अनिल खिचड़ ,एस सी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चावरिया, इशाक खान, अश्वनी पारिक , ओम प्रकाश सोनी, रविंद्र बाबरी ,मदन मेघवाल, बलराज सिंह सतीपुरा, पार्षद विजेंद्र साई, पार्षद तरुण विजय, पार्षद मनोज सेनी पार्षद मनोज बड़सीवाल, पार्षद विकास रांगेरा, सुभान अली डायरेक्टर, हरप्रीत सिंह ढिल्लो ,गुरलाल सरपंच ,नवनीत कौर सरपंच ,देवकरण सरपंच ,रेशम सरपंच, संदीप सिहाग ,रोहित स्वामी सरपंच ,बूटा सिंह, रणवीर मक्कासर, उशनाक मोहम्मद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।