हनुमानगढ़। विभिन्न गुरुद्वारा एवं सामाजिक संगठनों द्वारा ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम गुरूनानक देव मेडिकल कॉलेज करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ पंजाबी भाषी बाहुल्य क्षेत्र है तथा पंजाब राज्य की सीमा से सटा हुआ है। अतः सम्पूर्ण पंजाबी समाज राज्य सरकार से मांग करता है कि गुरूनानक देव जी लोक देवता पीर पैगम्बर सभी धर्मो के लोग आदर भाव से इन्हें मानते थे, इन्होने लोक भलाई के लिए आपसी प्रेम एकता, भाईचारा, छुआछुत के खिलाफ सम्पूर्ण विश्व में संदेश राज्य दर राज्य भ्रमण कर जागरूक किया। हनुमानगढ़वासी व सम्पूर्ण सिख समाज, पजांबी समाज आपसे मांग करता है कि हनुमानगढ़ मेडिकल कॉलेज का नाम “गुरूनानक देव मेडिकल कॉलेज किया जाये। इस मौके पर गुरुद्वारा सिंघ सभा के प्रधान इंद्रसिंह मक्कासर, पार्षद गुरदीप चहल, सर्व सिख समाज के सचिव देवेंद्र सिंह खिंडा, गुरुद्वारा प्रेमनगर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लो, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह जी के प्रधान जरनैल सिंह मुत्ति, गुरलाल सिंह, मनोहर जिंदल, जगतार सिंह मक्कासर, बलकरण सिंह गिल, मेजर सिंह सरा, रिछपाल सिंह मान, करनैल सिंह, ढेरा सिंह, हकीकत सिंह, जंगीर सिंह सिधु, भोला सिंह, अंग्रेज सिंह, सिमरत सिंह, संदीप सिंह सैनी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।