IPL 2024: 22 मार्च को ओपनिंग सेरेमनी, राजस्थान में IPL टिकट मात्र 500 रुपये में, जानें टिकट के रेट?

इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।

0
351
ipl

IPL 2024: देशभर में आईपीएल मुकाबलों को लेकर जबरदस्त तैयारियां की जा रही है। ऐसे में राजस्थान में भी आईपीएल को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। जयपुर में आइपीएल का आगाज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मुकाबले के साथ होगा।

SMS स्टेडियम में IPL के कई मैच खेले जाएंगे। इसके लिए टिकट की बुकिंग अब शुरू हो गई है। पिछले सालों के मुकाबले इस बार टिकट्स की रेट्स कम रखी गई है। अगर आप भी राजस्थान से हैं या जयपुर में रहते हैं और मैच देखना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार को SMS के टिकट काउंटर पर 500 रुपए के टिकट्स की जमकर खरीदारी की। ईस्ट स्टैंड की टिकट दरः ईस्ट स्टैंड 2 500 रु., ईस्ट स्टैंड 2: 1000 रु., यूबोन ईस्ट स्टैंड 1: 1200 रु. और ईस्ट स्टैंड 3: 1500 रुपए।

ये भी पढ़ें: TATA IPL Schedule 2024: 21 मैचों का शेड्यूल जारी, CSK-RCB के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कहां?

ऑनलाइन ऐसे करें टिकट बुक
आईपीएल के मैचों का टिकट खरीदने के लिए आपको पेटीएम या www.insider.in पर जाना होगा। इसी के माध्यम से आप अपना टिकट बुक कर सकते हैं। यहां आपको चार स्लॉट की कीमतों के आधार पर टिकट दिखाई देंगे। सबसे सस्ते टिकट की कीमत 1700 रुपये है। इसके बाद 4000, 4500 और 7000 की कीमत में आपको टिकट मिलेंगे। आपको बता दें मैच और जगह के मुताबिक, टिकट के प्राइज बदलते रहते हैं। इसके अलावा इस बार Book My Show वेबसाइट पर टिकट की ब्रिक्री नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: New Voter ID Card: फटे पुराने वोटर आईडी कार्ड को घर बैठे बनाए नया, ये है आसान तरीका

22 मार्च को होगी ओपनिंग सेरेमनी
सिंगर एआर रहमान, सोनू निगम और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। IPL ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सेरेमनी 22 मार्च को चेन्नई में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के मैच से पहले शाम 6:30 बजे होगी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 के 10 सबसे महंगे प्लेयर कौन-कौन हैं?

IPL 2024 के 21 मैचों का शेड्यूल
इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 21 मैचों का शेड्यूल पिछले महीने जारी कर दिया गया था। आम चुनाव के कारण इस सीजन का पूरा शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे, इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।