NEET PG 2024 परीक्षा की डेट घोषित, रिजल्ट 15 जुलाई को, यहां देखें पूरी डिटेल्स

जारी शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। 16 सितंबर से एकेडमिक सेशन प्रारंभ होगा। नीट पीजी परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी।

0
261

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नीट पीजी 2024 (NEET PG 2024) परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। परीक्षा 23 जून 2024 को आयोजित किया जाएगा और रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा। पहले इस परीक्षा का आयोजन 3 मार्च को किया जाना था, लेकिन आयोग ने इसे 7 जुलाई 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया था। एनएमसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इंटर्नशिप कट-ऑफ डेट में बदलाव नहीं किया गया है।

यह निर्णय पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (पीजीएमईबी), मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के साथ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, स्वास्थ्य विज्ञान महानिदेशालय और चिकित्सा विज्ञान के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित एक बैठक के दौरान लिया गया।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

क्या है इंटर्नशिप की डेट?
नीट एमडीएस 2024 परीक्षा 18 मार्च को हुई थी, जबकि छात्रों ने डेंटल मेडिकल प्रवेश को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के समक्ष याचिका दायर की थी।  NMC के अनुसार NEET PG काउंसलिंग 5 अगस्त से शुरू की जाएगी। जो 15 अक्टूबर को समाप्त होगी।  NEET PG 2024 के लिए पात्रता रखने के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट ऑफ 15 अगस्त 2024 है।

ये भी पढ़ें: UP के बदायूं में सगे भाइयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या, कत्ल से पहले कातिल ने मांगी थी मदद, जानें पूरा मामला?

यहां देखें नीट पीजी 2024 परीक्षा की डेट

Important dates

Dates

Conduct of NEET PG 2024

June 23, 2024

Declaration of result

July 15, 2024

Counselling

August 5 to October 15, 2024

Start of academic session

September 16, 2024

Last date of joining

October 21, 2024

इन भाषाओं में होगी परीक्षा
जारी शेड्यूल के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी। 16 सितंबर से एकेडमिक सेशन प्रारंभ होगा। नीट पीजी परीक्षा अंग्रेजी भाषा में होगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड निर्धारित समय पर NMC की ओर से जारी होगा। वहीं नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों पर 5 मई को होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में किया जाएग।

अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।