हनुमानगढ़। सर्व सिक्ख समाज समिति द्वारा जिला मुख्यालय पर भवन निर्माण की नींव रखने का कार्य समारोहपूर्वक क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ किया गया । समिति सचिव सरदार देवेन्द्र सिंह खिण्डा ने बताया कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा आंवटित भूमि पर चारदीवारी का निर्माण हो कर मिट्टी भर्ती का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को भव्य सिख भवन के निर्माण की आधारशिला बड़ू साहिब से बाबा जगजीत सिंह, जत्थेदार सुखदेव सिंह,विधायक गणेश राज बंसल, सभापति सुमित रणवां व अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा रखी गई। समिति अध्यक्ष सरदार प्रेम सिंह कमरानी ने उक्त भूमि आवंटन में विशेष भागीदारी निभाने वाले विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, हरदीप सिंह चहल आदि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उक्त भवन के निर्माण से समाज की पीढ़ियां व आमजन को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होने बताया कि उक्त भव्य व आधुनिक भवन के निर्माण पर लगने वाला सारा व्यय सर्व समाज के सहयोग से एकत्रित होगा। उन्होने बताया कि सर्व सिक्ख समाज समिति की आम सभा की बैठक 24.03.24 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा हनु.जंक्शन में होगी। इस मौके पर सरदार इन्द्र सिंह मक्कासर, महंगा सिंह ढिल्लों, बलविन्द्र सिंह, बलकरण सिंह ढिल्लों, बलवीर सिंह, प्रधान जरनैल सिंह, संतोख सिंह, मलकीत सिंह मान, अपारजोत सिंह बराड़, वीरेंद्र सिंह सैनी, डिप्टी सिंह, अमरजीत सिंह, भीष्म कौशिक, बलदेव सिंह रतनपाल, जसपाल सिंह बराड़, बूटा सिंह, मनदीप सिंह, अश्वनी नारंग, गुरदीप सिंह दंदीवाल, गुरदीप सिंह लंबरदार, बहादुर सिंह मान,पार्षद गुरदीप चहल,पार्षद शेर सिंह,बलकरण सिंह ढिल्लों, जंगीर सिह सिधु, डा. बी. के चावला, रणजोध सिंह, बलदेव सिंह रामगढ़िया, करनैल सिंह, परविन्द्र सिंह पूर्बा, रविन्द्र सिंह सरपंच ,लखवीर सिंह, बलदेव सिंह गिल, मोहन सिंह पटवारी,गुरश्याम सिंह , कैप्टन बलवंत सिंह,व समूह साध संगत मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।