ग्रामवासियों ने श्री झांतला माता जी बोरड़ा की समस्याओं के निस्तारण हेतु कलेक्टर को ज्ञापन दिया

0
172

शाहपुरा कोटडी उपखंड क्षेत्र के ग्राम बोरड़ा में धार्मिक स्थान श्री झांतला माता बोरड़ा एक धार्मिक स्थान हैं जो शाहपुरा जिले से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । हजारों की तादाद मे लोग दर्शन के लिए बोरडा श्री झांतला माता आते है। चमत्कारिक स्थान होने के कारण काफी बीमार और लकवाग्रस्त व्यक्ति मंदिर आते हैं और यहां कुछ दिन रहकर के स्वस्थ होकर लौटते है। इसी कारण सैकड़ो लोग यहां मंदिर और धर्मशाला में विश्राम करते है। उक्त स्थान पर त्यौहारो व नवरात्रि के समय तो दर्शनार्थियों का मेला लगा रहता है।ग्राम वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग की कि पेयजल की समस्या सबसे बड़ी और मूलभूत समस्या है नहीं तो का पानी है और नही नहाने का पानी है क्योंकी जो भक्तजन विश्राम करते है वो पानी की किल्लत से परेशान रहते है। कुछ दूरी पर नलकूप है लेकिन पानी की कमी है बिजली की समस्या बनी रहती है क्योंकि कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने से सार संभाल व देखभाल नहीं हो पाती है। कुछ लाईटें व खराब है और कभी भी अंधेरा हो जाता है।
तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण समस्या शौचालय की है। हजारो की संख्या में जो पुरुष और महिलाए आते है वो शौचालय की सुविधा नहीं होने के कारण काफी परेशान होते है। जों बीमार और लकवाग्रस्त व्यक्ति मंदिर में आते है व उने परिजन साथ में रहते है वो महिने भर तक रहते हैं उनके लिए शौचालय की परम आवश्यकता है ताकि स्वच्छता भी बनी रहे और बीमारियां न फैले।ज्ञापन देते समय कोटडी प्रधान करण सिंह बेलवा चावंड गुर्जर भोपा जी महावीर प्रसाद मीणा सरपंच देवीलाल बेरवा बोरडा रामगोपाल सिंह भंवर सिंह देवेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह बालू सिंह सुमेर सिंह जयपाल सिंह मदन मीणा कालू गुर्जर रामकिशन गुर्जर उदय लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।