खाना पकाते वक्‍त गैस सिलेंडर में लगी आग,पार्षद की सुझबुझ से आग पर पाया काबू

162

शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर परिषद के वार्ड नंबर 17 में स्थित एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पार्षद दुर्गा लाल कहार को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और पार्षद की सुझबुझ से अपनी जान जोखिम में डालते हुए काफी भीड़ से निकलकर रसोई घर में पहुंचकर एक घीला कपड़ा लेकर गैस टंकी के रेगुलेटर को खोलकर आग पर काबू पाया,आग वार्ड नंबर 17 निवासी पप्पू पिता छोटू कहार की रसोई में लगी।इस आग से  इलेक्ट्रिक उपकरण वह टीबी आदि जलकर खाक हो गए। वक्‍त रहते पार्षद वह स्थानीय लोगों ने इस आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।मौके पर जुटे लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। सिलेंडर में विस्फोट न हो जाय,इस लिए गेस एजेंसी संचालक राजेश सोलंकी को सूचना देकर अग्निशमन यंत्र भी मंगाया गया। सूचना पर नगर परिषद के जमादार कालू लाल घुसर वह गैस एजेंसी संचालक विनोद सोलंकी वह प्रेम कहार भी मौके पर पहुंचे इस दौरान वहा पर काफी भीड़ इक्ट्ठी हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।