बहुजन समाज पार्टी ने मनाई काशीराम जी की जयंती

98

शाहपुरा बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा के तत्वाधान में बसपा संस्थापक काशीराम जी की 90 वी जयंती मुखर्जी उद्यान में मनाई गई ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह बंसीवाल जॉन प्रभारी रहे। विशिष्ट अतिथि ,जिला प्रभारी नंदलाल खटीक,किशनलाल मथुरिया ,जिला उपाध्यक्ष किशन लाल कीर ,बी. वी. एफ .जिला संयोजक गोपाल लाल बेरवा, कार्यालय सचिव गोपाल लाल गुलमंडी आदि कार्यक्रम में विचार रखे।कार्यक्रम में बंसीवाल ने कहा ,कि देश की जनता को आपस में लड़ा कर वर्तमान सरकार राज कर रही है ,किंतु अब जनता जागरुक होकर अपना वोट सोच समझ कर देगी ।जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा ने काशीराम जी के चित्र पर माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।जिलाध्यक्ष बैरवा ने बताया कि काशीराम जी ने इस देश में दबे, कुचले समाज के लोगों के लिए अपना सारा जीवन संघर्ष किया,सामाजिक एवं आर्थिक क्षेत्र में हक और अधिकार दिलाने के लिए पूरा जीवन लगा दिया ।आज के इस कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव के बारे में चर्चा कर 6 जनों के नाम संभावित कर प्रदेश कार्यालय में भिजवाए गए।इस कार्यक्रम में बख्तावर मल खटीक, चांदु माली,रामेश्वर लाल जाट ,सहजाद मोहम्मद ,रामचंद्र आगूचा, कैलाश चंद्र राव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।