घटना में प्रयुक्त अल्टो कार को जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

105

शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक  राजेश कुमार कांवत द्वारा जिला शाहपुरा के समस्तथानाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा एवं वृत्तधिकारी रमेश चन्द्र तिवाडी के सुपरविजन में महावीर प्रसाद शर्मा निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना शाहपुरा द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की जब्ती कर प्रभावी कार्यवाही की गयी।शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि जिला डीएसटी टीम प्रभारी गोपाल हैड कानि 844 की सुचना पर थानाधिकारी महावीर प्रसाद द्वारा मय जाब्ते के तस्वारीया गांव के बाहर ईटमारीया गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाकाबन्दी शुरू की गयी।

नाकाबन्दी के दौरान ईटमारीया की तरफ से एक अल्टो कार नम्बर आर जे 51 सीए 4552 आती दिखाई दी, अल्टो कार के चालक द्वारा पुलिस जाब्ते को देख कर अल्टो कार को वापस घुमाने की कोशिश करने लगा मगर रोड चौडाई कम होने के कारण चालक अल्टो कार को घुमाता तब तक पुलिस ने अल्टो गाडी को चारों ओर से घेरा डाल पकड़ लिया तथा चालक से पुछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया व कार चालक से अपना नाम कालु पिता गोकुल बैरवा उम्र 36 साल निवासी तस्वारीया थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा होना बताया जहां गाडी की नियमानुसार तलाशी ली गयी तो दो कट्टों में गांजा भरा हुआ मिला, अल्टो कार के चालक से गांजे के परिवहन करने का लाईसेन्स व परमिट नही था।अवैध गांजे का वजन किया गया जो कुल वजन 27 किलोग्राम होना पाया गया.

मौके पर अवैध गांजे को जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया । प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है । पुलिस टीम के सदस्य महावीर प्रसाद पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना शाहपुरा राजकुमार उप निरीक्षक पुलिस थाना शाहपुरा माया देवी पुलिस थाना शाहपुरा अरविन्द कानि 2115 पुलिस थाना शाहपुरा आशाराम कानि 1873 पुलिस थाना शाहपुरा देवेन्द्र कानि 2016 पुलिस थाना शाहपुरा नरेन्द्र कानि चालक 1527 थाना शाहपुरा गोपाल हैड कानि० 844 डीएसटी जिला शाहपुरा गोरीलाल कानि0 2237 डीएसटी जिला शाहपुरा अर्जुन कानि0 99 डीएसटी जिला शाहपुरा उपस्थित थे।कालु पिता गोकुल बैरवा उम्र 36 साल निवासी तस्वारीया थाना शाहपुरा जिला शाहपुरा को गिरफ्तार किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।