चंग की थाप के साथ फाल्गुन महोत्सव शुरू

181

हनुमानगढ़। फाल्गुन का महीना हो और हनुमानगढ़ के चंग धमाल की बात नहीं हो, ऐसा हो नहीं सकता। होली के त्योहार से पहले फाल्गुन के महीने में चलने वाला हनुमानगढ़ का चंग धमाल बेहद प्रसिद्ध है। हनुमानगढ़ जंक्शन के बाबा रामदेव मंदिर में चंग की थाप के साथ फाल्गुन महोत्सव शुरू हो गया। रासियों ने चंग की थाप से परपरागत गीतों पर रंग जमाया। होली के चंग ढप देर रात तक बजाए गये, चंग के साथ-साथ बांसुरी की सुरीली ध्वनि ने भी मन को मोहा। इस मौके पर रमेश लखोटिया, ओमप्रकाश सारस्वत, जालूराम, देवीलाल, मुरली, साहिल मेहरा, सुशील ढूढाणी, बजरंग राठी, पवन गर्ग, अमित लखोटिया, अमन सहू, भवर लाल शर्मा, सुंदरलाल लखोटिया, प्रदीप सारस्वत, मनोज, ईशू, उमेश, दीपक, मोनू, हरिकिशन, मनीष, नवीन मौजूद थे। मीडिया प्रभारी साहिल मेहरा ने बताया कि 25 मार्च तक चंग धमाल कार्यक्रम चलेगा। राजस्थानी संस्कृति की पहचान चंग धमाल पिछले 3 सालों से बाबा रामदेव मंदिर में हो रहा है और इसका समापन होली महोत्सव के साथ होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।