शाहपुरा जिले के पुलिस थाना बनेडा क्षेत्र मे दिन दहाडे अपहरण का मात्र 04 घण्टें मे किया खुलासा।

151

शाहपुरा। दिन दहाडे बनेड़ा थाना क्षेत्र में मदन दास वैष्णव को जबरन स्कॉर्पियों गाड़ी में डालकर अपहरण कर वारदात को अंजाम दिया।अपहरण की संगीन घटना को लेकर आईपीएस पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत शाहपुरा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुये जिला शाहपुरा की साईबर सैल टीम प्रभारी मुकेश कुमार हैड कानि0 132 तथा डीएसटी टीम प्रभारी गोपाल लाल हैड कानि० 844 मय टीम तथा थानाधिकारी बनेडा हीरालाल उ०नि. की गठित टीम गठित कर शीघ्र ही मामले का खुलासा करने हेतू निर्देशित किया गया।चंचल मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना बनेडा हीरालाल उ०नि० मय गठित टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त स्कॉर्पियों गाड़ी का पिछा करते हुये गांव कंवरपुरा थाना घाड़ जिला टोंक में आरोपीयान सीताराम वैष्णव, दिलराज वैष्णव व गोपाल लाल वैष्णव के कब्जे से अपहृत मदनलाल वैष्णव को मात्र 4 घंटों में अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाया जाकर उक्त आरोपीयान को डिटेन कर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो RJ08 UA 2104 को जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।