शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर95304-15829 जारी किये।

0
421

शाहपुरा शाहपुरा आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत द्वारा आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतू हेल्पलाईन नम्बर 95304-15829 जारी किये। जों निम्न समस्याओं पर सूचना उपलब्ध करा सकते है सूदखोरों एवं ब्याज माफियों द्वारा लोगों को उंची ब्याज दर पर लोन देकर मनमानी ब्याज राशी वसूल की जाती है तथा नहीं देने पर सम्पति हडपते व मारपीट करते है। अगर आप सूदखोरों / ब्याज माफियों के चुगंल में फंसे होकर परेशान हो।किसी चिटफण्ड कम्पनी / लक्की ड्रॉ स्कीम द्वारा आम लोगों को लुभावने ऑफर देकर झांसे में लेने की कोशिश की जा रही हैं अथवा आप किसी चिटफण्ड कम्पनी / लक्की ड्रॉ स्कीम के शिकार हैं अथवा आपकें आस पास कोई चिटफण्ड कम्पनी / लक्की ड्रॉ स्कीम चलती और पैसों का नुकसान हो गया हो।आपके आस पास किसी होटल, ढाबें, ईंट भट्टा, अथवा अन्य ओद्योगिक इकाई पर नाबालिक बच्चों से बालश्रम अथवा बन्धुआ मजदूरी करवायी जा रही हो।अगर किसी नाबालिक बच्चें के साथ हो रहे अपराध एवं महिला संबंधित अपराध की जानकारी है तो 95304-15829 हेल्प लाईन नम्बर पर कॉल करें। पुलिस मुख्यालय के द्वारा तुरंत एक्शन लिया जाएगा। पीडित व्यक्ति अथवा सूचना प्रदाता द्वारा अपनी पहचान उजागर नहीं कराना चाहते है, तो पहचान गोपनीय रखी जावेगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।