हनुमानगढ़। 9 से 11 मार्च तक नसीराबाद में हुई 17 वीं सबजुनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के 18 खिलाड़ियों ने अनेकों पदक जीते। हनुमानगढ़ वुशू के सचिव शंकर सिंह नरूका ने बताया कि हनुमानगढ़ टीम ने 1 गोल्ड, 5 सिल्वर, 12 कास्यं पदक जीते। बालक वर्ग में मनीष कुमार ने स्वर्ण पदक, कौशल, हिमांक पाठक, आशीष सिंह ने रजत पदक, सौरभ, सूर्यदेव सिंह, सौरभ ुमार, नरेन्द्र सिंह, हर्षवर्द्धन सिंह, वैभव चौधरी, रूद्रप्रताप, दुर्गेश ने कास्यं पदक प्राप्त किये। बालिका वर्ग में समर, निरिक्षा कंवर, भूमिका ने रजत पदक व जिया अलीखान, भव्या ने कास्यं पदक जीते। हनुमानगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि हनुमानगढ़ से इतने बड़े स्तर पर वुशू की खेलप्रतिभाओं को उचित मंच दिलाने का काम कोच शंकर सिंह नरूका व हेमन्त गोयल के माध्यम से सफल हो पाया है।
उन्होने खिलाड़ियों को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए खेल को खेलभावना से खेलने का आह्वान किया। हनुमानगढ़ पहुचने पर हनुमानगढ़ वुशू संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हेमन्त गोयल, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओमप्रकाश सैन, बंशीलाल गिरधर, अश्विनी पारीक, सुनील कामरा, राजेश खिचड़, राजीव चौधरी, बृजलाल जांदू, जूडो कोच अभयजीत सिंह, तीरदाजी कोच अमन कड़वा, पदम सिंह, हेमन्त कुमार, गुलशन, पवन भूर सिंह, संदीप नोहर ने विजेता खिलाड़ियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आगामी माह में जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। कार्यक्रम के अंत में कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।