जिला मुख्यालय पर दांडी मार्च का आयोजन

0
124

हनुमानगढ़। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से पुलिस थाना सुरेशिया तक शांति एवं अहिंसा कार्यालय द्वारा दांडी मार्च का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के नमक कानून को तोड़ने के लिए 12 मार्च, 1930 को दांडी मार्च का आयोजन किया था। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुए कार्यक्रम में गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित किए गए तथा दांडी मार्च पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया। जिला परिषद सीईओ सुश्री सुनीता चौधरी ने गांधी जी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया। सुश्री चौधरी ने बताया कि गांधी जी को एक व्यक्ति के रूप में न देखकर जीवन जीने के तरीके के रूप में देखना चाहिए। आज की युवा पीढ़ी को गांधी जी के जीवन से सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री धनपत माली ने कहा कि विद्यार्थीयों को गांधी जी से संयम, धैर्य, ईमानदारी और सत्यता सीखनी चाहिए।

वर्तमान जीवनशैली में उच्च आदर्शों को बनाए रखने के लिए गांधी जी के कदमों पर चलना जरूरी है। हनुमानगढ़ एसडीएम डॉ. दिव्या चौधरी ने कहा कि जिले में बढ़ से नशे की प्रवृति को गांधी के अध्यात्म के मार्ग पर चलकर रोका जा सकता है। उन्होंने लोकतंत्र में भागीदारी के लिए लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्काउट गाइड द्वारा रघुपति राघव राजा राम भजन का गान किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्रीदेवी पॉलिटेक्निक कॉलेज, बेबी हैप्पी कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री आनंद जैन, श्री मोहनलाल गोस्वामी, श्री रमेश धानक, श्री नितिन जांगिड़, लेखाधिकारी श्री कर्मजीत सिंह उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।