शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर अग्रणी सहकारी संस्था कृषक भारती को-ऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) द्वारा किसान सभा का आयोजन बच्छखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के प्रांगण में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बच्छखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रामगोपाल सैन,विशिष्ठ अतिथि कैलाश गुर्जर लसाडिया जीएसएस मुकेश शंकर लाल धोबी समिति सदस्य श्माधु जगदीश प्रगतिशील किसान राकेश जाट,भगवान वैष्णव सहित 60 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको – भीलवाड़ा दया राम चौधरी ने किसानों को फसल शस्य क्रियाओं के साथ मृदा परीक्षण,जैविक खेती, उर्वरको का संतुलित उपयोग,जैव उर्वरक उपयोग के फायदे खाद का उपयोग,बीज उपचार के साथ किसानों को कृषि, सहकारिता व ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कृभको द्वारा किए जा रहे कार्यों, कृभको के उत्पाद, जैव उर्वरक, कम्पोस्ट व प्राकृतिक पोटाश व नवीन उच्च तकनीक द्वारा खेती करने के बारे में विस्तार से बताया गया। समिति व्यवस्थापक रमेश बोहरा ने समिति में उपलब्ध उत्पादों के बारे में बताया।तथा अतिथियों ने कृभको को खेती किसानो से जुड़ी जानकारी किसानों को देने के लिए धन्यवाद दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।