हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों को राजीव गांधी स्टेडियम में मल्टीपरपज इंडोर हॉल की सौगात मिली है। केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को खेलो इंडिया योजनांतर्गत 3.99 करोड़ रुपए से तैयार हॉल का वर्चुअल लोकार्पण किया। समारोह में जिला कलेक्टर श्री काना राम ने बताया कि 2021 में बहुउद्देशीय इंडोर हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इंडोर हॉल का निर्माण कार्य रुडसिको एजेंसी द्वारा 14345 वर्गफुट में किया गया है। यहां पीयू सिंथेटिक फ्लोर पर बास्केटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं टेबल टेनिस के खिलाड़ी खेल को निखार सकेंगे। इसके साथ ही महिला—पुरूष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग शौचालय, 2 चैजिंग रूम, 2 शॉवर रूम, कोच रूम, ऑफिस, स्टोर और स्वागत कक्ष जैसी विभिन्न सुविधाएं है। जनप्रतिनिधि श्री देवेंद्र पारीक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्टेडियम में मल्टीपर्पज इंडोर हॉल तैयार होने से खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार के मौसम में एक ही स्थान पर खेलने का मौका मिलेगा। इससे खिलाड़ी देश विदेश में जिले का नाम रोशन करने में कामयाब होंगे।
अर्जुन अवॉर्डी श्री जगसीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करने तथा उन्हें शीर्ष स्तर का बुनियादी ढांचा और उच्चतम स्तर का प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है। इस सौगात क्षेत्र में खेल सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। खिलाड़ी बेहतर तरीके से अभ्यास कर सकते है। जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने कहा कि स्टेडियम सभी खिलाड़ियों के लिए ओपन स्टेडियम है। इसमें इंडोर गेम्स खेलने वाले खिलाड़ी अभ्यास कर सकते है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री अभिषेक मटोरिया, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, श्री अमित चौधरी, द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री आरडी सिंह, जिला आइकॉन और अर्जुन अवॉर्डी श्री जगसीर सिंह, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीणा, अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल खिलाड़ी सुश्री निशा शर्मा, बॉस्केटबॉल कोच श्री बसंत सिंह मान, कोच श्री निर्मल सिंह पूनिया, श्री विकास शर्मा, श्री विनोद जोशी, श्री दलीप बैनीवाल, श्री शुभेंद्र सिंह, सीडीईओ सुश्री शक्ति रानी, जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह सहित खिलाड़ी उपस्थित रहे। मंच संचालन श्री भीष्म कौशिक ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।