नेशनल स्टाईल ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया

82

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव रामसरा नारायण में आज नेशनल स्टाईल ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम रामसरा नारायण में किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, वशिष्ठ अतिथि सुमित रणवा सभापति नगर परिषद हनुमानगढ़ व कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्रीमती रमनदीप कौर हरदीप सिंह रोडीकपूरा ग्राम पंचायत रामसर ने की । इस मौके पर हरदीप रोडीकपुरा ने बताया आज गांव रामसरा नारायण के स्टेडियम का फीता काटकर विधायक गणेश राज बंसल व सुमित रणवा ने किया, उन्होंने बताया कि नेशनल स्टाईल ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में दो भार  ग्रुप बनाए गए प्रथम ग्रुप में वजन 55 किलोग्राम व द्वितीय ग्रुप में 75 किलो ग्राम  भार के खिलाड़ी टीमों ने भाग लिया ।

इस प्रतियोगिता में 35 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, उन्होंने बताया कि 55 किलोग्राम भार में विजेता टीम को 7100 रुपए उपविजेता को 6100 रुपये व 75 किलोग्राम वजन में विजेता को 11000 रुपये व उप विजेता को 9100 रुपये नगद एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा । आज 55 किलोग्राम में प्रथम मैच पीलीबंगा बनाम हरिपुरा के मध्य खेला गया जिसमें हरिपुर की टीम विजेता रही दूसरा मैच पीलीबंगा बनाम हिसार के मध्य खेला गया जिसमें पीलीबंगा की टीम विजेता रही तीसरा मैच गंगानी थेड़ी बनाम संतपुरा के मध्य खेला गया जिसमें संतपुरा की टीम विजेता रही चौथा मैच संतपुरा बी बनाम  मोरजंड खारी के मध्य खेला गया जिसमें मोरजंड खारी विजेता रही पांचवा मैच गणेशगढ़ बनाम बख्तावर सिंह वाला के मध्य खेला गया जिसमें गणेशगढ़ की टीम विजेता रही । आयोजन समिति के सदस्य जगसीर सिंह भुल्लर, कुलदीप सुडा, जग्गी भुल्लर, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, रूप भुल्लर, नेतराम टाक, कश्मीर भग्गू  काका रोड़ीकपूरा, धर्म सिंह भगू,बंसी, पाली कबड्डी प्लेयर ने पूर्ण सहयोग दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।