पढ़िए: यूपी के नए सीएम योगी आदित्यनाथ के वो विवादित बयान जिन पर उठा तूफान

0
1091

लखनऊ: एक सस्पेंस भरे इंतजार के बाद गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री चुना गया है।  इनके साथ ही बीजेपी ने केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है। केशव प्रसाद मौर्य जहां बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष हैं, वहीं दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर हैं। विधायक दल की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि बैठक में किसी दूसरे नाम का प्रस्‍ताव नहीं आया और योगी के नाम का सबने समर्थन किया।

बता दें ये वहीं हैं जिन्होंने महज 22 साल की उम्र में सांसारिक जीवन त्याग कर संन्यासी बनें और कई बार विवादित बयान देकर भारतीय जनता पार्टी को मुश्किल में डाला। हालांकि योगी के बयानों से बीजेपी हमेशा ही किनारा करती नजर आई। बीजेपी का कहना था कि ये योगी का अपना बयान है इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है।

योगी आदित्यनाथ के विवादित बयान जिन पर उठा तूफान:

  1. अगस्त 2014 में योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने समर्थकों से कहते सुनाई दे रहे थे कि हमने फैसला किया है कि अगर वे एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन करवाते हैं तो हम 100 मुस्लिम लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाएंगे’ हालांकि इसपर योगी ने कोई भी सफाई देने से इनकार कर दिया था।

2. बीजेपी के सांसद योगी आदित्यनाथ ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तुलना मुंबई के 26/11 हमलों के कथित साजिशकर्ता हाफिज सईद से की थी। आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्हें लगता है हाफिज सईद और शाहरुख खान की भाषा एक जैसी है।

3. कर्नाटक में विराट हिंदू समावेश जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिन्दू  लोग व्यवहार में उदारवादी होते हैं इसलिए इसलिए देश भी उदारवादी है, मुसलमान दुनिया में कहीं भी इतने सुरक्षित नहीं हैं, जितने इस देश (भारत)में है।

4. ‘भारत के ‘ईसाईकरण’ की साजिश का हिस्सा थीं मदर टेरेसा’: जून 2016 में BJP सांसद योगी आदित्यनाथ ने मदर टेरेसा को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि टेरेसा जैसे लोगों ने भारत के ‘ईसाईकरण’ की कोशिश की। गोरखपुर में योगी ने कहा था, ‘मदर टेरेसा जैसे लोग कभी भारत का ईसाईकरण करने का काम करते हैं तो कभी फादर बनकर यही लोग हिंदुओं को दफनाने की साजिश रचते हैं।’

5. योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था, जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं उन्‍हें भारत छोड़ देना चाहिए। उन्होंने यहां तक कहा था कि लोग सूर्य नमस्‍कार को नहीं मानते उन्‍हें समुद्र में डूब जाना चाहिए।

6. ‘पश्चिमी यूपी को कश्मीर नहीं बनने देंगे’ : योगी आदित्यनाथ ने यूपी चुनाव के समय कैराना में हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठा ‘धार्मिक कार्ड’ खेलने की कोशिश की। फरवरी में योगी ने कहा कि हमारे लिए पलायन काफी बड़ा मुद्दा है। बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दूसरा कश्मीर नहीं बनने देगी।

7. दादरी कांड पर योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखलाक के परिवार को दिया गया मुआवजा और फ्लैट वापस लिया जाए। आदित्यनाथ ने इस मामले को लेकर यूपी की सपा सरकार पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि इस जांच रिपोर्ट ने सेकुलरिज्म और विपक्षी दलों को नंगा कर दिया है।

8. राममंदिर को लेकर हाल ही में योगी ने बयान दिया था कि राम मंदिर जरूर बनेगा और किसी में दम नहीं है कि वहां पर राम मंदिर बनने से रोक सके। योगी ने कहा था कि यूपी में अगर बीजेपी जीतेगी तो राम मंदिर के निर्माण का मार्ग साफ होगा। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) या समाजवादी पार्टी (सपा) जीतेगी तो फिर कर्बला, कब्रिस्तान ही बनेंगे।

पूर्वांचल के 8वें मुख्यमंत्री बनें आदित्यनाथ:

बता दें कि आदित्यनाथ से पहले सम्पूर्णानंद, सुचेता कृपलानी, कमलापति त्रिपाठी,त्रिभुवन नारायण सिंह, कमलापति त्रिपाठी, राम नरेश यादव, वीर बहादुर सिंह, वो नाम थे पूर्वांचल से मुख्यमंत्री थे। ऐसे में पूर्वांचल से 8वें मुख्यमंत्री बनें आदित्यनाथ के सामने इलाके के 29 साल के विकास के सूखे को खत्म करने की बड़ी चुनौती होगी।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसार मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि कल दोपहर 2.15 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी उपस्थित होंगे। योगी ने इस शपथ ग्रहण समारोह में सभी बीजेपी के सीएम और सहयोगी मुख्यमंत्री को भी शामिल होने की इच्छा जाहिर की है, तो हमने आंध्रा, नागालैंड, सिक्किम, जम्मू-कश्मीर के सीएम से बात की है, उनको भी बुलाया जा रहा है।

अब राज्यपाल के पास जाकर उनको ये प्रस्ताव देगें। कल मंत्रीमंडल के लिए भी बात होगी। नायडू ने कहा कि देश का मूड मोदी की तरफ है। विकास की ओर है। यूपी में बीजेपी की जीत भ्रष्टाचार के खिलाफ है। यूपी में हमें विकास के आधार पर बहुमत मिला है। मजहब के आधार पर, जाति के आधार पर जो राजनीति करते थे उसको इस बार जनता ने खत्म कर दिया। हमारा मुख्य मुद्दा विकास और सुशासन है।

इन लिंक पर किल्क कीजिए और अन्य खबरें पढ़िए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)