चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन किया गया

0
142

हनुमानगढ़। आधुनिक जीवनशैली और रोजमर्रा की आपाधापी में जीवन का मजबूत पहलू स्वास्थ्य पीछे छूट जाता है। ऐसे में लोगों को पारंरिक तरीके से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उपचार के तरीके सुझाने के लिए आयुष मंत्रालय के सहयोग से चार दिवसीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का आयोजन टाउन के नेहरू मेमौरियाल विधि महाविद्यालय में किया जा रहा है।मेले के दूसरे दिन मेले में सैकड़ों शहरवासियों ने भाग लिया, इसी के साथ राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं राजकीय मेडिकल चिकित्सालय के विद्यार्थियों ने मेले का भ्रमण कर आरोग्य चिकित्सा पदति को समझा व इसके उपचार की जानकारी ली।

मेले के जरिये आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, सिद्ध, यूनानी, होम्योपैथी और सोवा रिग्पा से साक्ष्य आधारित, विज्ञान सम्मत और आधुनिक प्रौद्योगिकी के लाभों में शामिल कर जन स्वास्थ्य से प्रत्येक नागरिक को लाभांवित किया गया। इसी के साथ मेले में आयोजित कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को परंपरागत चिकित्सा में आधुनिक जीवन शैली से उपजने वाली बीमारियों के उपचार, बचाव व रोकथाम की जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर चर्चा भी की गई। उक्त आयोजन को सफल बनाने में अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद घनश्याम रामावत, उपनिदेशक आयुर्वेद सुरेन्द्र जोशी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. किर्ती शेखावत चिकित्सक डॉ. ओम जांगिड़, डॉ. पवन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. मनोज चोमवाल, डॉ. दयाराम, आयुर्वेद नर्सेज निर्मला देवी, महेन्द्र पाल, महेश, विनोद कुमार, दलजीत सिंह जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।