भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) और फूड डिलीवरी ऐप स्विगी के साथ समझौता फाइनल हो गया है।
इस डील के बाद अब यात्री सफर के दौरान स्विगी से खाना (Swiggy In Train) ऑर्डर कर सकते हैं। खाने की डिलीवरी स्टेशन पर ही की जाएगी।
स्विगी और आईआरसीटीसी (Swiggy IRCTC Partnership) के बीच हुई ये डील के बाद 12 मार्च से बेंगलुरु, विशाखापत्तनम, भुवनेश्वर और विजयवाड़ा में ट्रेन यात्रियों को फ़ूड डिलीवरी सेवाएं दी जाएगी।
इस सुविधा के शुरू होने के बाद ट्रेन यात्रियों के लिए भोजन के विकल्प बढ़ेंगे। वे अपनी पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं।
अगले छह महीनों के भीतर 59 से अधिक स्टेशनों तक इस सेवाओं का विस्तार करने की योजना बनाई है।
ट्रेनों में स्विगी से खाने की बुकिंंग वही यात्री कर पाएंगे, जिनके पास टिकट होगी। आपको आईआरसीटीसी ऐप में अपना पीएनआर नंबर दर्ज करना होगा
उस रेलवे स्टेशन का चयन करना होगा जहां आप उनका खाना पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद आईआरसीटीसी ऐप क्षेत्र में स्विगी के सभी साझेदार रेस्तरां दिखाएगा।
आप अपनी पसंद का रेस्तरां चुन सकते हैं और उसके अनुसार ऑर्डर दे सकते हैं। स्विगी डिलीवरी एजेंट द्वारा खाना सीधे आपकी ट्रेन की सीट पर पहुंचाया जाएगा।