जरूरतमंदर परिवार की बेटियों की शादी में सहयोग किया

0
116

हनुमानगढ़। बेटियों की शादी किसी एक परिवार की जवाबदेही नहीं, बल्कि एक सजग समाज की जिम्मेवारी है। ऐसा ही सकारात्मक नजारा आज एक बार फिर दिखा। टाउन निवासी जरूरतमंद परिवार जहां अपनी दोनों बेटियों की शादी में मदद के लिए परिवार काफी परेशान था। तभी युथ वीरागनाओं को जैसे ही जानकारी मिली वैसे ही युथ वीरागनाओं ने अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए उस जरूरतमंद परिवार की दोनों बेटियों की शादी में दिये जाने वाले घरेलू सामान व बेटि को सशक्त बनाने के लिए सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट की। कार्यक्रम में विशेष रूप से मंजू छाबड़ा ने शिरकत कर युथ वीरागनाओं द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बेटी की शादी में मदद करना काफी अच्छा काम होता है। अन्य संस्थाओं को भी ऐसे कार्य मे आगे आकर अपने आसपास के जरूरतमंद परिवार की मदद करना चाहिए। जिससे समाज मे आपसी सद्भाव बनी रहे। युथ वीरागना रजनी ने बताया कि युथ वीरागनाओं द्वारा महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र चलाये जा रहे है, जहां से दोनों बेटियों ने सिलाई भी सीखी थी, और जैसे ही इनके विवाह का पता चला और परिवार की परेशानी का पता चला तो युथ वीरागनाओं ने अपने स्तर पर घरेलु समान एकत्रित किया, साथ ही विवाह के बाद बेटी खुद सशक्त होकर अपने परिवार को भरण पोषण कर सके, इसी उद्देश्य से सिलाई मशीन भी दोनों बेटियों को उपहार में दी गई, जो निश्चित रूप से इन बेटियों के लिए शाहीद के बाद मददगार साबित होगी। इस मौके पर युथ वीरागना रजनी, मीनाक्षी, संगीता गुप्ता, रेणु सोनी, भावना छाबड़ा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।