Photo: आगरा में 2 ब्लास्ट, निशाने पर थी अंडमान एक्सप्रेस, ISI का लेटर मिला

0
413

आगरा: शहर में आंतक का साया मंडरा रहा है। आतंकी संगठन ISIS ने ताज को उड़ाने की धमकी दी है इसके बाद पूरे आगरा में हाई अलर्ट है। सख्ती के बाद भी आज आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो हल्के धमाके से सुरक्षा एजेंसियों में काफी खलबली मच गई है। फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर, मामले की छानबीन जारी। आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुए धमाके में फोरेंसिक टीम को मौके से सुतली और गिट्टियां मिली हैं।

मिली जानकारी के अनुसार आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास आज नगर निगम कर्मी के कूड़ा उठाते समय पहला धमाका हुआ। सफाई कर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा उठा रहे थे। इसके बाद रेलवे ट्रैक की सुरक्षा बढ़ाई। सुतली और टीन के टुकड़ों पर लगे विस्फोटक की जांच के बाद पता चलेगा धमाका किससे हुआ।

दो धमाके, नुकसान नहीं
पुलिस के मुताबिक आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए। जिनमें पहला धमाका रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर हुआ तो दूसरा स्टेशन के पास एक मकान की छत पर होने की बात सामने आई है। इन धमाकों में किसी भी तरह का कोई नुकसान होने खबर नहीं है। धमाके के बाद रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। लेकिन स्थानीय लोग इन धमाकों को लेकर खौफ हैं।

 agra3_1489811547
धमकी भरा पत्र या शरारत
इसी दौरान मलपुरा में रेलवे ट्रेक के पास हाथ से हिंदी में लिखा एक धमकीभरा पत्र मिला है। जिसमें संसद भवन, लखनऊ, मथुरा, आगरा समेत कई लोगों को निशाना बनाने की धमकी है। लेकिन पत्र की लिखावट देखकर यह किसी असामाजिक तत्व की शरारत नजर आती है। उसमें हिंदी लिखने का तरीका भी सही नहीं है। कहीं धमकी है तो पत्र के अंत में गृहमंत्री को सलाम लिखा गया है। पत्र में आईएसआई का हवाला भी दिया गया है। पहली नजर में ये पत्र शरारत से ज्यादा कुछ नजर नहीं आता है लेकिन इसकी जांच की जा रही है।

agra_letter_749_031817123206

आईएस के निशाने पर ताजमहल
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि ताजमहल आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर है। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि आईएस समर्थित ‘अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर’ ने एक ग्राफिक्स जारी किया है, जिसमें भारत पर हमलों के साथ ही ताज महल को भी टारगेट पर दिखाया गया है। इस खुलासे के बाद ताज महल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

agra4_1489811551

क्या कहते हैं पुलिस अफसर?
– एससो कैंट जीआरपी मणिकांत के मुताबिक, “लेटर की लिखावट से मामला शरारती तत्वों का लग रहा है। आगे जांच के बाद पता चलेगा। फिलहाल, जीआरपी को अलर्ट पर रखा गया है।”
– वहीं, आईजी सुजीत पांडे ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

agra_roof_blast_749_031817123206

अंडमान एक्सप्रेस को हुई पलटने की कोशिश
-आगरा में मलपुरा थाना इलाके के भांडई स्टेशन के पास शुक्रवार रात अज्ञात संदिग्धों ने पटरी पर बड़ा पत्थर रख चेन्नई से जम्मू जा रही अंडमान एक्सप्रेस को पलटने की कोशिश की। ट्रेन पत्थर को तोड़ते हुए निकल गई और कोई घटना नहीं हुई।
-गाड़ी के पत्थर से टकराने पर जबरदस्त आवाज हुई थी, जिसके कारण ट्रेन के ड्राइवर ने तुरंत इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी।
-कंट्रोल की सूचना पर जब वहां लाइनमैन पहुंचा तो उसे पत्थर के टुकड़े और पास ही एक लेटर मि‍ला। लेटर लिखने वाले ने खुद को आईएसआई का कंपनी कमांडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद मि‍र्जा बताया है।

लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)