तीन तलाक के खिलाफ RSS के साथ हुई 10 लाख मुस्लिम महिलाएं

0
483

नई दिल्ली: पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि तीन तलाक के जरिए मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी को बर्बाद करने नहीं दिया जाएगा।। अब ये मुहिम तेज होती दिख रही है। खबर है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से तीन तलाक के खात्मे के लिए चलाए जा रहे एक अभियान के समर्थन में 10 लाख से अधिक मुसलमानों ने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। हालांकि इस अभियान को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

MRM के नेशनल कोर्डिनेटर मोहम्मद अफजल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘बीजेपी की यूपी में हुई बड़ी जीत, देवबंद जैसे मुस्लिम बहुल इलाके में उनका जीत जाना यह दिखाता है कि मुस्लिम महिलओं की आवाज उनके साथ है। इससे साफ होता है कि मुस्लिम महिला बीजेपी के ट्रिपल तलाक पर लिए गए फैसले के साथ है।’

मौलाना अबुल कलाम आजाद के परपोते फिरोज अहमद ने भी मोदी सरकार के इस कदम की प्रशंसा की थी। उन्होंने इसको मुसलमानों के प्रति नरेंद्र मोदी का सकारात्मक रवैया बताया था। बता दें कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक-बहुविवाह जैसे प्रथाओं के प्रति अपना विरोध जता चुकी है

UP में BJP को मुस्लिम महिलाओं का मिला सपोर्ट
– उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 403 में से 312 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इनमें से मुस्लिमों की ज्यादा आबादी वाली 124 सीटों में से 99 पर भाजपा ने जीत दर्ज की है।
– माना जा रहा है कि इन सीटों पर बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं ने काफी तादाद में वोट दिए हैं।
– बीजेपी का मानना है कि सरकार ने तीन तलाक के मुद्दे पर जो रुख अपनाया है, उसकी वजह से ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं बीजेपी के साथ आ गई हैं।
– 20 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश में मुस्लिमों की तादाद 18.5% है।

इन लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)