MWC 2024: स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लेनोवो ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप ‘लेनोवो थिंकबुक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले’ शोकेश किया है। इसके अलावा सैमसंग ने गैलेक्सी रिंग, मोटोरोला फोल्डेबल स्मार्टफोन, शाओमी SU7 कार और वनप्लस वॉच-2 एआई स्मार्टफोन, साइबर डॉग आदि पेश की है। यह इवेंट 26 फरवरी से 29 फरवरी तक चलेगा। इस इवेंट में पेश किए गए कुछ प्रोडक्ट्स यहां आपके लिए लेकर आएंगे देखिए…
ट्रांसपेरेंट लैपटॉप
लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 में दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट लैपटॉप ‘लेनोवो थिंकबुक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले’ शोकेश किया है। यह 17.3 इंच के बॉर्डर-लेस डिस्प्ले के साथ आता है, जिसकी ट्रांसपेरेंसी 55% है। इसमें 720 पिक्सल रेजोल्यूश के साथ माइक्रो-LED स्क्रीन दी गई है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। लैपटॉप में ट्रांसपेरेंट की-बोर्ड एरिया भी दिया गया है, जिसमें एक फ्लोटिंग फुटपैड डिजाइन है।
AI स्मार्टफोन
Chinese technology company Honor globally launched its new Magic 6 Pro smartphone and showcased an experimental eye-tracking AI function that enables users to remotely open and move their car just by looking at their phone screen https://t.co/GuqeOb9ISu pic.twitter.com/h8fN6q6lNV
— Reuters (@Reuters) February 26, 2024
इस स्मार्टफोन को Qualcomm और BrainAI की साझेदारी में डेवलप किया गया है। कंपनी के CEO टिम होएटेग्स (Tim Hoettges) ने कहा कि अब से 5 से 10 साल के बाद कोई भी ऐप यूज नहीं करेगा। यह फोन यूजर द्वारा दिए गए कमांड के आधार पर काम करेगा। मान लीजिए आपको कोई ट्रेवल डेस्टिनेशन का रेकोमेंडेशन चाहिए, तो यह फोन आपको उससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो के विकल्प मिलने लगेंगे। T-Mobile का यह AI Smartphone लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) को सपोर्ट करता है।
वनप्लस वॉच-2
MWC में वनप्लस ने वनप्लस वॉच-2 अनवील किया। इसमें 1.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटने 600 निट्स है। कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टवॉच क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन W5 SoC पर रन करता है। स्मार्टवॉच में 500mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के दावा के मुताबिक, एक बार फुल चार्ज करने पर 100 घंटे तक पावर बैकअप देगी। यह 7.5W VOOC चार्जिंग सपोर्ट से 60 मिनट में फुल चार्ज होगी। भारत में इसकी प्राइस 22,999 रुपए है।
गैलेक्सी रिंग
साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने MWC में पहली बार गैलेक्सी रिंग पेश की है। यह हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसे 3 कलर और 9 साइज में पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
शाओमी SU7 कार
चाइनिज टेक कंपनी और स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने शाओमी SU7 कार के इनोवेशन डिजाइन को पेश किया है। कंपनी का दावा है यह कार एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर का रेज देगी। कंपनी ने इसके अलावा शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। समार्टफोन 7 मार्च को भारत में लॉन्च होगी।
Am at #MWC2024 and once again, blown away by the @Humane Ai Pin in-person, and what @imranchaudhri and @bella_bongiorno have accomplished! #MWC24 #AI #HumaneAI pic.twitter.com/eyh8asXaas
— Prabhu Ram #MWC2024 (@prabhu_ram) February 26, 2024
ह्यूमन एआई पिन
Ai Pin की मदद से कॉल्स किए जा सकते हैं, मैसेज भेजे जा सकते हैं, म्यूजिक प्ले किया जा सकता है और स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल भी किया जा सकता है। इसकी मदद से कई AI पावर्ड ऐप्स जैसे ट्रांसलेशन सर्विस, वर्चुअल असिस्टेंट और पर्सनल ट्रेनर को एक्सेस भी किया जा सकता है। इसमें प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है।
फोल्डेबल स्मार्टफोन
अमेरिकी टेक कंपनी मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह अब तक आए किसी भी फोल्डेबल फोन की तुलना में ज्यादा फोल्ड हो सकता है। इस फोन की शेप में आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसे घड़ी की तरह अपनी हथेली में भी पहन सकते हैं।
AI चश्मा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने AI चश्मा लॉन्च किया है। चश्मे का डिजाइन रेगुलर चश्मे के जैसा ही है। फ्रेम के ऊपर कंपनी ने इसमें कुछ टच सेंसर दिए हैं जिसका यूज करके आप इसे पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। आप चलते-फिरते इस चश्में से कुछ भी पढ़ सकते हैं सर्च कर सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।