सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन भारत सरकार दे रही फ्री मौका

स्वयं भारत सरकार का ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यम से  लोगों तक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल पर पढ़ाई के साथ-साथ आपको उससे संबंधित मटेरियल भी मिल जाएंगे।

0
298

website course free: भारत में ई-कॉमर्स के मार्केट का लगातार विस्तार हो रहा है। अगर आप भी ई कॉमर्स सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं लेकिन मालूम नहीं कहां से शुरु करें तो अब परेशान होने की जरुरत नहीं है। दरअसल, देश की नामी ओपन यूनिवर्सिटी यानी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एक फ्री ऑनलाइन प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कोर्स को  शिक्षा मंत्रालय के स्वयं पोर्टल पर पूरा किया जा सकता है। इसके तहत युवाओं को ई-कॉमर्स के बारे में बताया जाएगा।

यह 12 सप्ताह चलने वाला एक ग्रेजुएट लेवल का सर्टिफिकेट प्रोग्राम है। कोर्स की शुरुआत 1 जनवरी से ही हो चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 29 फरवरी है। यह कोर्स 30 अप्रैल को कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद 26 मई को इसकी परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें:  TATA IPL Schedule 2024: 21 मैचों का शेड्यूल जारी, CSK-RCB के बीच होगा पहला मुकाबला, जानें कहां?

आप इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन स्वयं पोर्टल के लिंक  https://onlinecourses.swayam पर जाकर कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें, ये ई-कॉमर्स कोर्स 12 मॉड्यूल में बंटे  हुए हैं। इस दौरान आपको हर सप्ताह एक मॉड्यूल पढ़ाया जाएगा। इस कोर्स के माध्यम से आपको ई-कॉमर्स के बेसिक से लेकर इसमें यूज होने वाली टेक्नोलॉजी के बारे में   बताया जाएगा। यही नहीं, इस दौरान बिजनेस मॉडल के साथ साइबर सिक्योरिटी, ई कॉमर्स पेमेंट सिस्टम, वेबसाइट डेवलपमेंट व होस्टिंग आदि टॉपिक को भी कवर किया जाएगा

ये भी पढ़ें: IQOO Neo 9 Pro भारत में लॉन्च, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स

कोर्स के बारें जानकारी

  • पहले सप्ताह: बेसिक्स ऑफ ई-कॉमर्स
  • दूसरे सप्ताह: ई-कॉमर्स बिजनेस मॉडल और टेक्नोलॉजी
  • तीसरे सप्ताह: ई-पेमेंट सिस्टम
  • चौथे सप्ताह : ई-गवर्नेंस
  • पांचवे सप्ताह: ई-पेमेंट सिस्टम
  • छठे सप्ताह: वेबसाइट डेवलपमेंट एवं होस्टिंग
  • सातवें सप्ताह: साइबर थ्रेट
  • आठवें सप्ताह: साइबर सिक्योरिटी व आईटी एक्ट
  • नौवें सप्ताह: ऑनलाइन पोर्टल व ऐप्लिकेशन
  • दसवें सप्ताह: ई-कॉमर्स कंटेम्पररी सेनेरियो
  • ग्यारहवें सप्ताह: ई-कॉमर्स सेगमेंट
  • बारहवें सप्ताह: रिकेपिचुलेट ई-कॉमर्स

ये भी पढ़ें:  क्या है CBSE Open Book Exam, कब से होगा स्कूलों में लागू, जानें सबकुछ यहां बस एक क्लिक पर

क्या है स्वयं पोर्टल
स्वयं भारत सरकार का ऑनलाइन ई-लर्निंग पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल माध्यम से  लोगों तक शिक्षा उपलब्ध कराना है। इस पोर्टल पर पढ़ाई के साथ-साथ आपको उससे संबंधित मटेरियल भी मिल जाएंगे। साल 2017 में सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से Swayam portal लांच किया गया था। इस पोर्टल पर 9वीं कक्षा से लेकर मास्टर तक के सभी कोर्सेज फ्री में किए जा सकते  हैं।

व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।