हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा रविवार को जंक्शन अबोहर बाईपास स्थित श्रीगौशाला समिति में गौवंश को गुड़ डाला गया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि समिति के सदस्यों के सहयोग से गौवंश को ठण्ड से बचाने के लिए पूरी सर्दी गौमाता को गुड़ खिलाया गया है। रविवार को 544 किलो गुड़ गौवंश के लिए गौशाला को सुपुर्द किया गया। उन्होने बताया कि समिति द्वारा क्षेत्र की खुशहाली की कामना के लिए गौमाता से कामना की गई है। उन्होने कहा कि परिषद द्वारा अब गर्मियों में गौमाता के लिए हरेचारे की व्यवस्था की जायेगी और प्रत्येक माह परिषद द्वारा यह कार्य किया जायेगा। इस मौके पर संभागीय अध्यक्ष प्रवीण जैन, गौशाला अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया, रामकरण वर्मा, रामलाल कांवलिया, इन्द्रजीत, काजल किरण, इन्दू मिड्ढ़ा, राजेश मिड्ढ़ा, प्रवीण स्वामी, गोपीराम स्वामी, नतनू कालवा, सुरेश शर्मा, रेखा सिंगला, भीमसैन सिहाग, गुरलाल सिंह, सजय गौदारा, अजय कुमार, जेपी सोनी, रामपाल वर्मा, बसंत प्रजापत, सावित्री स्वामी, तुलसीराम व अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।