प्ले स्कूल के बच्चों की स्पोर्ट्स मीट 2023 -24 का आरंभ

0
89

हनुमानगढ़। ईडनस होम प्ले स्कूल के बच्चों की स्पोर्ट्स मीट 2023 -24 का आरंभ 24 फरवरी को बहुत ही शानदार ढंग से हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री राम शरणम् आश्रम में किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के 75 बच्चों व अभिभावकों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत ही शानदार ढंग से विभिन्न प्रकार की रेसो में भाग लिया । जिनमें फ्रॉग जंप ,  बैलेंसिंग रेस, पिग्गी बैंक रेस आदि कई प्रकार की रेसो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल गुंबर और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में समाजसेवी राजेश दादरी  व मधुसूदन शर्मा ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना ,विशिष्ट अतिथियों द्वारा रिबन काटकर व दीप प्रज्वलित करके की गई।

बच्चों को आध्यात्मिक तौर पर भी मजबूत बनाने के उद्देश्य से राम नाम का जाप करवाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार ने स्कूल के कार्यक्रम के प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शारीरिक मानसिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक तौर पर भी संबल होना अति आवश्यक है । उन्होंने स्कूल के स्टाफ मेंबर की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बच्चों को हर प्रकार से बहुत ही अच्छे ढंग से तैयार किया है और उनकी मेहनत के जज्बे को सलाम किया है। समाजसेवी राजेश दादरी ने भी बच्चों की विभिन्न गतिविधियों का बहुत ही आनंद लिया उन्होंने बच्चों के उत्साह वर्धन हेतु उनके साथ मिलकर खेल भी खेली । उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार की गतिविधियों का होना अति आवश्यक है ।विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले बच्चों को प्रथम द्वितीय व तृतीय  पुरस्कार प्रदान किए गए जिनमें मेडल व प्रशस्ति पत्र भी थे।

पूरे सेशन के दौरान स्कूल में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले बच्चों को इनाम वितरित किए गए। जिसमें बेस्ट कॉस्ट्यूम, फैंसी ड्रेस फ्लूट डेकोरेशन ,मटकी डैकोरेशन क्रिसमस सेलिब्रेशन, पेपर बैग , ग्रैंडपेरेंट्स डे ,दिवाली सेलिब्रेशन आदि प्रतियोगिताओं के विनर को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका शर्मा ने आए हुए अतिथियों  व अभिभावकगण का  अभिनंदन व धन्यवाद किया उनकी सहायता के बिना यह कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता था। आए हुए अतिथियों ने भी स्कूल के सदस्यों का धन्यवाद व प्रशंसा कि उन्होंने बच्चों को बहुत ही अच्छे से ढंग से संस्कारित किया है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों का सामना हंसते-हंसते करने के लिए तैयार किया है। पूरे कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने योग्य था। विभिन्न प्रतियोगिताओं में यूकेजी के मेहर व मिशी प्रथम ,भाविक व नीतीश द्वितीय गौरव तृतीय स्थान पर आए।

एल के जी के मनराज व मायरा प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान पर मनकीरत व प्रमिश तृतीया स्थान पर आए। प्ले ग्रुप में रबानी मोनित वेदांश क्रमशः पहले दूसरे में तीसरे स्थान पर आए नर्सरी में समरदीप ,अर्शिफा ने प्रथम द्वितीय स्थान व आयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।  प्लेग्रुप की दूसरी प्रतियोगिता में गौरांश प्रथम भाविका द्वितीय वे राहिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी तरह नर्सरी की दूसरी प्रतियोगिता में आयान ने प्रथम जिब्रान ने द्वितीय अर्शिफा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आए हुए अभिभावकों ने भी स्कूल में  सदस्यों की प्रयासों के प्रशंसा की ।स्कूल कमेटी द्वारा स्कूल के अध्यापकों को भी बेस्ट टीचर्स के अवार्ड दिए गए। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की कोऑर्डिनेटर रिया अग्रवाल ने सभी का विशेष धन्यवाद किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।