यूथ वीरांगनाओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सेमिनार व जागरूकता अभियान चलाया

0
95

हनुमानगढ़। टाउन की भद्रकाली रोड, स्थित 13 एचएमएच, कब्रिस्तान कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में बुधवार को यूथ वीरांगनाओं द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सेमिनार व जागरूकता अभियान चलाया गया ।  उक्त सेमिनार में यूथ वीरांगना ऐशना ने बेटी के बारे में कहा कि आज बेटी बेटों से भी आगे निकल चुकी है, आप जितना बेटों को लाड प्यार देते हैं उतना ही बेटी को भी लाड प्यार दें। बेटा तो एक वंश (कुल) का नाम रोशन करता है परंतु बेटी दो वंश (कुलों) का नाम रोशन करती है । आज बहुत सी जगह पर बेटियों  को कोख में ही मार दिया जाता है,ष् बेटी करे पुकार – मां मुझे भी जीने का दो अधिकारष्। उन्होंने बताया कि यूथ वीरांगनाओं द्वारा बहुत से समाजसेवी कार्य किया जा रहे हैं, जिसमें बालिकाओं को ब्यूटी पार्लर का कार्य सीखना व बच्चों को  निशुल्क शिक्षा देना, आप भी अपने बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए यूथ वीरांगनाओं के केंद्र पर भेज सकते हैं । इस मौके पर यूथ वीरांगना मीनाक्षी, संगीता, रेनू, रजनी, भावना, सरोज, ऐशना इत्यादि उपस्थिति रही ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।