हनुमानगढ़। बचपन प्ले स्कूल द्वारा टाउन के अग्रसैन भवन में द बेबी शो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में टाउन के विभिन्न क्षेत्रों से 2 से 6 साल तक के बच्चों और उनके माता पिता ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कोरियाग्राफर गिरिराज शर्मा, बाल कल्याण समिति सदस्य अनुराधा सहारण, हैड़ ऑफिस दिल्ली से सीनियर प्रशिक्षक डीसी रॉय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक मुकेश सिंगला व शालू सिंगला ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। बेबी शो में छोटे बच्चों की विभिन्न ज्ञानवर्द्धक प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें क्यूटेस्ट बेबी, फैंसी ड्रैस, सोला डांस, क्विज, बेबी विद पेरेंट्स सहित अन्य ,प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से खुशबू के सहयोग से आर्ट प्रदर्शनी लगाई। अतिथियों ने अपने अभिभाषण में बचपन प्ले स्कूल की द बेबी शो की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास तो बढ़ता है साथ ही बच्चों में नई उमंग पैदा करता है। उक्त शो का मुख्य उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं का निखारना था। कार्यक्रम में बच्चों व उनके माता पिता और दादा दादी के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई। बचपन प्ले स्कूल के निदेशक मुकेश सिंगला ने बताया कि द बेबी शो के माध्यम से जहां बच्चों ने अपनी प्रतिभा को सभी के सामने तो रखा वहीं एक नये मनोरंजन का भी अनुभव किया जो कि आजकल बच्चों के बचपन को जिन्दा रखता है।
इस कार्यक्रम से बच्चों का मानसिक विकास सुदृढ़ ढंग से तो होगा साथ ही सकारात्मक प्रतिस्पर्द्धा की भावना भी बच्चों में पैदा हुई है जो जीवन में सदेव बच्चों को सफलता के मार्ग पर लेकर जायेगी। कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों के लिए एक सेल्फी पांइट की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निदेशक मुकेश सिंगला व शालू सिंगला ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। हैड़ ऑफिस प्रशिक्षक डीसी रॉय द्वारा पूरे देश में बचपन स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला व बचपन प्ले स्कूल के 20 वर्ष के स्वर्णिक इतिहास से अतिथियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टॉफ सदस्य शैलजा छाबड़ा, प्रिया कालड़ा, सीमा मिड्ढ़ा, कंचन सोनी, नेहा मुटनेजा का विशेष सहयोग रहा। समारोह की सामप्ति राष्ट्रगान के साथ हुई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।