अश्व मेले का आगाज

0
102
हनुमानगढ़। जिला अश्व व पशु पालक सेवा समिति द्वारा जंक्शन अबोहर बाईपास स्थित मेला मैदान में प्रथम अश्व मेले का आगाज विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रिणवां द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र की सुख स्मृद्धि की अरदास के बाद ध्वजारोहण के साथ किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान व सचिव करणी सिंह गिल ने बताया कि पशुपालकों की आवश्यकता तो देखते हुए समिति द्वारा उक्त अश्व मेले का आयोजन किया गया है। उन्होने बताया कि उक्त अश्व मेले में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के 400 से अधिक अश्वों व सैकडों अश्वपालक पहुचेगे। उन्होने बताया कि 19, 20 व 21 फरवरी को अश्वों की छोटी चाल, बडी चाल, नृत्य व अन्य प्रतियोगिताएं होगी।
मेले में पशुपालक विभाग के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं देगे। उन्होने बताया कि मेले का मुख्य उद्देश्य आमजन में अश्वपालन के प्रति जागरूकता पैदा करना व अश्वों की नस्ल सुधार व स्वास्थय की जांच करना है। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रिछपाल सिंह मान, उपाध्यक्ष गुरराज सिंह पीर, सचिव करणी सिंह गिल, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर व शॉल उढाकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।