हनुमानगढ़। बसंत पंचमी पर जंक्शन के सचखण्ड स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्ण विधि विधान से वैदिक पद्धति के साथ हवन यज्ञ किया गया जिसमें मुख्य यजमान संस्था संस्थापक मलकीत सिंह मान सपरिवार सहित समस्त विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों द्वारा हवन यज्ञ में आहुति डालकर सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। संस्था संस्थापक मलकीत सिंह मान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल से बसंत पंचमी का महत्व मौसम के बदलते परिवेश व सुहावने मौसम के आगमन को देखते हुए रहा है। आगामी मौसम आमजन के लिए अच्छा स्वास्थ्य व आर्थिक उन्नति लेकर आता है, उसके स्वागत व मां सरस्वती का जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। विद्यालय प्रिंसिपल रमेश पारीक ने विद्यार्थियों से कहा कि संस्कृति में ही संस्कार पलते हैं। हमें अपने नियमित जीवन में ऐसे ही संस्कारों एवं धार्मिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देना चाहिए। हवन यज्ञ के पश्चात बच्चों में प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था सदस्य हरवीर सिंह सरां ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अंजना कपिला, हरिता सहगल, चरणजीत कौर सहित अन्य स्टाॅफ सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।