गोलियों की बौछार हो या बम ब्लास्ट, सब झेल लेगी ये BMW 7, जानें कार की खूबियां

BMW 7 सीरीज में सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक, पंचर की होने के बाद भी करीब 30km से 80km तक ड्राइव किए जा सकने वाले टायर और इंफोटेनमेंट में स्विचलेस प्रोटेक्शन UI (ALEA) जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

0
333

जर्मन कार निर्माता कंपनी BMW ने भारतीय बाजार में अपने सबसे सुरक्षित कार BMW 7 Series Protection लॉन्च कर दी है। इस आर्मर लक्जरी लिमोजिन कार में कई हाई लेवल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। यह बुलेट, बम ब्लास्ट और यहां तक कि बेलेस्टिक मिसाइल से भी अंदर बैठे पैसेंजर को सेफ रख सकती है।

यह बख्तरबंद गाड़ी खास तौर पर हायर ऑफिशियल्स, VIP, CEO और सेलिब्रिटी के लिए डिजाइन की गई है, जिन्हें सेफ्टी की जरूरत होती है। 7 सीरीज प्रोटेक्शन को G73 भी कहा जाता है। इसे भारत में कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में बेचा जाएगा। कार की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

खबर पसंद आयी तो व्हाट्सऐप पर हमें फॉलो करें, लिंक नीचे
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

कार की कॉस्ट खरीदार की जरूरत पर निर्भर करेगी। हालांकि, इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए के आसपास हो सकती है। रेगुलर 7 सीरीज की बात करें तो इसकी कीमत 1.81 करोड़ रुपए से 1.84 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है।

कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
BMW 7 सीरीज प्रोटेक्शन को सिंगल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए 4.4-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 530hp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जो सभी चारों व्हील पर पावर भेजता है। ज्यादा वजन के बावजूद नई 7 सीरीज प्रोटेक्शन 6.6 सेकेंड में 100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है, जो स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 2 सेकेंड धीमी है।

BMW 7 सीरीज में सेल्फ सीलिंग फ्यूल टैंक, पंचर की होने के बाद भी करीब 30km से 80km तक ड्राइव किए जा सकने वाले टायर और इंफोटेनमेंट में स्विचलेस प्रोटेक्शन UI (ALEA) जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें विंडस्क्रीन और साइड विंडो के सामने वाले हिस्से दोनों के लिए इलेक्ट्रिक हीटिंग फंक्शन भी मिलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।