हनुमानगढ़। हौम्यौपैथिक चिकित्सकों की बैठक जंक्शन में वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. मुकुल सरकार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले भर से हौम्यौपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया। बैठक में हौम्यौपैथिक चिकित्सकों के हकों की आवाज को बुलंद करने व उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से हनुमानगढ़ हौम्यौपैथिक एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यकारणी के गठन करने का निर्णय लिया, जिसमें डाॅ. मुकुल सरकार ने डाॅ. सुमित कुक्कड़ का नाम अध्यक्ष पद पर प्रस्तावित किया, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से स्वीकार करते किया। बैठक में सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से डाॅ. श्वेता गुप्ता को सचिव, डाॅ. दलीप कालवा को उपाध्यक्ष, डाॅ. विशेष सिंघल को कोषाध्यक्ष, डाॅ. नरेन्द्र सभरवाल को प्रवक्ता व डाॅ. मुकुल सरकार को सलाहकार चुना गया।
नवनियुक्त अध्यक्ष डाॅ. सुमित कुक्कड़ ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मेरी प्राथमिकता हौम्यौपैथिक चिकित्सकों के हितों की रक्षा करना रहेगा। उन्होने बताया कि स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार व केन्द्र सरकार तक हौम्यौपैथिक चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कानून बनाने के प्रयास किये जायेगे। इस मौके पर डाॅ. सिद्धांत गुप्ता, डाॅ. नमृता सिंघल, डाॅ. नोखवाल, डाॅ. प्रियंका कालवा, डाॅ. निधि वाजपेयी, डाॅ. संदीप कुमार, डाॅ. पूर्णिमा, डाॅ. अंजना कामरा, डाॅ. प्रतीक गुप्ता व अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।