नई दिल्ली: होली की शाम JNU में एक और दलित की आत्महत्या का मामला सामना आया है। आपको बता दें कि तमिलनाडु के सेलम जिले के रहने वाले मुथुकृष्णनन जीवानंदम का शव एक दोस्त के घर पंखे से लटकता हुआ मिला था। 25 साल की उम्र के मथुकृष्णन जेएनयू में एम. फिल के छात्र थे। अपने आखिरी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने असमानता से जोड़ी एक पोस्ट शेयर की थी।
10 मार्च को लिखे गए पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “एमफिल/पीएचडी प्रवेश में कोई समानता नहीं है। वाइवा में कोई समानता नहीं है। यहां केवस समानता का खंडन है। प्रोफेसर सुखदेव थोरट की सिफारिश से इनकार करते हैं, एड ब्लॉक में छात्रों के विरोध नकारते हैं, मार्जिनल की शिक्षा को नकारते हैं। जब समानता से इनकार किया जाता है तो सब कुछ वंचित हो जाता है।”
रजनी कृष के नाम से जाने जाते थे मथुकृष्णनन
आपको बता दें रोहित वेमुला की मौत को अभी एक साल ही हुई है। मुथुकृष्णनन हैदराबाद विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला के लिए न्याय को लेकर चले आंदोलन के भी सक्रिय सदस्य थे। उन्हें लोग उनके अभिनय और कहानियों के चलते जानते थे। मुथुकृष्णनन जीवानंदम ने फेसबुक पर रजनी कृष के नाम से अपना प्रोफाइल बनाई थी। जिस पर वे एक दलित छात्र की कहानी लिख रहे थे।
मुथुकृष्णनन उर्फ रजनी कृष ने कोयबंटूर से बीएड की पढ़ाई की थी जिसके बाद हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने एम. ए. एमफिल. की पढ़ाई पूरी की। वे इससे पहले रोहित वेमुला और उनकी मां राधिका वेमुला के संघर्ष पर एक ब्लॉग भी लिख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
शेहला राशिद ने इस मामले पर ट्वीट् किया – जेएनयू वीसी हाल ही में एडमिन ब्लॉक में छात्रों और एचसी पर प्रतिबंध लगाए गए विरोध प्रदर्शनों के खिलाफ अदालत गए थे, रजनी ने अपनी अंतिम पोस्ट में उसी बात को उठाया है.
JNU VC recently moved court against protesting students & the HC banned protests at Admin Block, to which Rajini refers in his last post 🙁 pic.twitter.com/HeJNhdOeuG
— Shehla Rashid (@Shehla_Rashid) 13 March 2017
Just found that a JNU scholar Rajni Krish committed suicide. RIP. Looking forward to more details on the reason that forced him to this step
— Amrita Dhawan (@AmritaDhawan1) 13 March 2017
पुलिस के मुताबिक मुथुकृष्णनन होली के दिन अपने एक दोस्त के घर खाने पर गया था। वहां उसने सोने की बाद कह कर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। बाद में जब उसके दोस्तों ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को खबर की। पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन ये भी कह रही है कि उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस का कहना है कि फिलहाल ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है जिससे इसे विश्वविद्यालय से जोड़ा गया है। वह पिछले कुछ समय से कुछ व्यक्तिगत मसलों के चलते परेशान चल रहा था।
आप ये लिंक क्लिक करके अन्य खबर भी पढ़ सकते है
- ग्रेजुएट्स के लिए रिलायंस JIO में निकली वैकेंसी
- iVoomi iV505 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 3,999 रुपए
- बिना प्रीकॉशन अब खुलकर करें सेक्स, नहीं होंगी प्रेग्नेंट
- अपने बच्चे को रोता हुआ सुनकर, चार घण्टे से मृत पड़ी माँ हुई जिंदा, देखें वीडियो
- परिचित ने दोस्तों संग नेपाली महिला से गैंगरेप के बाद कुकर्म भी किया, नग्न हालत में पहली मंजिल से कूदी
- अन्य जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- ट्रेंडिग खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)