बाल कौशल मेला का आयोजन किया गया

0
123

हनुमानगढ़। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक के निर्देशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन फोर्ट में बाल कौशल मेला का आयोजन किया गया। साथ ही व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययन विद्यार्थियों के अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधालय के प्राचार्य सुरेन्द्र गोदारा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर गणपति मोटर्स से मेकानिक राजेन्द्र, राकेश ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में दीपिका, परिधान केश क्षेत्र में प्रशिक्षु अध्यापिका शालु, कंप्यूटर के क्षेत्र में साहिल खुंगर, मिट्टी के बर्तन बनाने के क्षेत्र में राजकुमार द्वारा जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के समापन में पूरे वर्ष (2023-2024) से एक्सपोजर बैन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को उप प्रधानाचार्य हेमंत रानी व व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी लाजवंती में पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अभिभावक चंद्र प्रकाश, गुरमीत कौर दौलत राम, पुनीता, व्यावसायिक प्रशिक्षक ब्यूटी श्रीमती अलका एवं व्यवसायिक प्रशिक्षक आईटीआई नवदीप कौर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।