बेटा बेटी के भेद को समाप्त करने के उद्देश्य से बिटिया का बिंदोरा निकला

0
190

हनुमानगढ़। टाउन निवासी हंसराज सिल्लू की पुत्री पूजा सिल्लू के विवाह पर उनके चाचा एडवोकेट दौलत राम सिल्लू ने समाज में बेटा बेटी के भेद को समाप्त करने के उद्देश्य से बिटिया का बिंदोरा निकला। बिंदोरी के दौरान घर वालों ने खूब नाच गाकर खुशियां मनाई। पिता हंसराज सिल्लू ने बताया कि बेटा बेटी में कोई भी फर्क नहीं होता तथा बेटी अब बेटों के समान है। पूजा पढ़ी-लिखी लडक़ी है तथा वह चिकित्सा विभाग में एएनएम  है। पूजा के चाचा दौलतराम सिल्लू ने बताया कि वह अपनी बेटी समान भतीजी की शादी धूमधाम से तथा उसी रंग चाव से करना चाह रहे थे, जिस रंग चाव से बेटे की शादी होती है। इसी के चलते उन्होंने बेटी की शादी से पूर्व बिंदोरा निकाला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।