नशे के खिलाफ़ इस अभियान का हम समर्थन करते हैं – नगीना बाई

0
80

हनुमानगढ़। नागरिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में चलाया जा रहा नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान 18 वें दिन गुरु नामदेव चौक पहुंचा। उसके बाद आदर्श बाल निकुंज स्कूल में बच्चों ने सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनाने के लिए समर्थन दिया। जहां पार्षद नगीना बाई ने बताया की आज हमारे इलाके में नशे का नुकसान हर घर झेल रहा है, इलाके में बढ़े अपराधों का मुख्य कारण नशा ही है, युवा आशीष गौतम द्वारा उठाई गई मांग का हम समर्थन करते हैं । पार्षद गुरदीप सिंह बब्बी ने बताया की ये मुद्दा जनता से सीधा जुड़ता है, और हर जन प्रतिनिधि का दायित्व बनता है इस मुद्दे पर साथ आएं, इस मांग को मजबूती से उठाएं। स्कूल निदेशक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि युवा होते बच्चो को पहले ही नशे के दुष्प्रभाव बताकर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है। मंच के सचिव आशीष गौतम ने बताया की कल 30 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के पास इस अभियान को विराम दिया जाएगा।वीपिछले दिनों में लगातार लोगो का समर्थन हमे मिला है, जिससे यह मुद्दा चर्चा का विषय बना है ।इस मौके पर जगजीत सिंह, बलविंदर, पायल , शकुंतला, शिवानी, निशा, हरदीप इत्यादि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।