हनुमानगढ़। नवज्योति विशेष शिक्षा महाविद्यालय में आज तीन दिवसीय निःशुल्क विशेष योग्यजन सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ जिला कलेक्टर कान्हा राम, विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रिणवां, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल द्वारा किया गया। यह शिविर सौर चिंतक बृज नारायण की स्मृति में जंक्शन स्थित नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुनर्वास संस्थान, जिला प्रशासन हनुमानगढ. जिला विकलांग संघ श्रीगंगानगर तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग द्वारा लगाया गया है। इस शिविर में आज 300 से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें से 100 दिव्यांग व्यक्तियों को ट्राई साइकिल 40 दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर 40 बैसाखी 100 ग्रुप हियरिंग एड (सुनने वाली मशीन) 60 दिव्यांग व्यक्तियों को कृत्रिम अंग 30 वॉकिंग स्टिक उपकरणों का वितरण किया गया।
उप निदेशक, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, हनुमानगढ श्री विक्रम शेखावत जी ने बताया कि यह शिविर दो दिन और चलेगा और शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों, दिव्यांग व्यक्तियों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया की इस शिविर का भरपूर प्रचार करें जिससे वंछित रहे लोग इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर संस्था निदेशक श्री भीष्म जी कौशिक, गुरु गोबिन्द सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री बाबूलाल जुनेजा, नीलकंठ महादेव सेवा समिति अध्यक्ष श्री अश्विनी नारंग, जिला विकलांग कल्याण संघ श्रीगंगानगर अध्यक्ष सरदार हरभजन सिंह मेहरा, गुरुद्वारा साहिब अध्यक्ष इन्द्रसिंह , प्रेम सिंह कमरानी, बलकरण सिंह जी, गुरदयाल थिंद डॉ पायल गुम्बर, भारतेन्दु सैनी, डॉ रेखा जुनेजा, डॉ ललित सोनी, नवज्योति परिवार आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।