वैदिक कायाकल्प परिवार की बैठक आयोजित

0
140

हनुमानगढ़ वैदिक कायाकल्प परिवार की बैठक हनुमानगढ़ टाउन महावीर दल धर्मशाला में की गई। जिसमें जिले की विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख व्यक्तियों ने भाग लिया। वैदिक कायाकल्प परिवार के सदस्यों द्वारा श्री राम कीर्तन के बाद चर्चा शुरू की गई तथा वैदिक कायाकल्प के मूल मंत्र को जिसमें मानवता के कल्याण के लिए प्रत्येक प्राणी को योगी होने के साथ-साथ ,निरोगी भी हो और जब निरोगी होता तो मानवता के लिए उपयोगी भी होगा के संकल्प प्राप्ति के लिए यज्ञ नारायण भगवान से  सभी व्यक्तियों के  निरोगी काया की प्रार्थना की। वैदिक  कायाकल्प परिवार के सदस्यों द्वारा महायज्ञ कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें जिले की कई सामाजिक संस्थाओं ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का संकल्प लिया जिसमें प्रमुख रूप से कलश यात्रा की तैयारी, टेंट की ,फल की ,जल पानी की ,हलवाई की, पादुका की ,प्रवचन की ,भोजन की, सवामणी की ,फुल सब्जी की ,आरती की ,साउंड की, संविदा वितरण की,प्रसाद वितरण की, दान  संग्रहण की इत्यादि के लिए नाम शामिल किए गए।

इसके उपरांत  श्री दिनेश तलवाडिया व सुंदर बंसल ने क्षेत्र के सभी वासियों से अनुरोध किया कि हनुमानगढ़ वासी इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर अपना तन, मन ,धन से योगदान दें क्योंकि आयोजन लोक कल्याण की उद्देश्य से सभी लोगों के लिए किया जा रहा है और भगवान भी वही प्रसन्न होते हैं जहां सभी में प्रसन्नता होती है। अंत में श्री बालकिशन गोल्याण द्वारा कार्यकारिणी के सदस्यों का नाम घोषित किया गया तथा आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक व्यक्ति इसमें जुड़कर अपना श्रम योगदान अवश्य दें क्योंकि हम सभी मिलकर यज्ञ नारायण भगवान से क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर रहे हैं । सभा में मुख्य रूप से राम जी गोयल ,प्रेम बंसल ,पवन बंसल, प्रेम रतन पारीक, प्रहलाद गुप्ता ,सुंदर बंसल, कुलदीप जैन, राजेश कौशिक, प्रदीप गुप्ता ,विनोद खदरिया, सुमित गुप्ता, सुंदर तलवाडिया ,ओम स्वामी ,संजय सेन, भोपाल शर्मा कालू कश्यप लवली धुरिया,कन्हैया लाल शर्मा, पवन पारीक आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।