प्रदर्शन कर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग

0
166

हनुमानगढ़। गांव कल्लासर तहसील पल्लू के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन कर दोषियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि दिनांक 16.01.2024 को पुलिस थाना पल्लू में एक एफ.आई.आर, नम्बर 21 अर्न्तगत धारा 363 के तहत मुलजिमान के विरूद्ध नाबालिग लड़की उम्र 15 वर्ष को बहला फुसलाकर घर से भगाकर ले जाने के जुर्म में दर्ज करवाई। उक्त घटना को करीब 8 दिन गुजर चुके हैं तथा पीड़िता की उम्र मात्र 15 वर्ष है जो नाबालिग है जिसे अपना भला बुरा समझने में समर्थ है, पीड़िता के भाई को डर है कि उक्त मुलजिमान पीड़िता  के साथ किसी भी समय कोई अप्रीय घटना कारित कर सकते हैं।

लेकिन पुलिस थाना पल्लू के द्वारा उक्त एफ.आई.आर. नामजद मुलजिमान के विरूद्ध दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक मुलजिमाम को गिरफतार नहीं किया है तथा ना ही पीड़िता की बरामदगी की है। प्रतिनिधि मंडल की हनुमानगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक से वार्ता में एसपी हनुमानगढ़ ने बताया कि अलग-अलग टीम में बना रखी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपियों को ढूंढने के लिए मुफ्त इस परिवार से किसी तरह की गाड़ी वगैरह पुलिस मांग नहीं करेगी उन्होंने आश्वासन की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस अवसर पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के नेता रघुवीर सिंह वर्मा ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि एक नाबालिक दलित बच्ची इतने दिनों से गायब है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रही है बल्कि पुलिस ही  पीड़ित परिवार से गाड़ी व अन्य साधनों की मांग कर रही है राजस्थान की सरकार में इस तरह के हालत बनी हुई है।

उन्होंने बोलते कहा कि हमें एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा अगर जल्द ही गिरफ्तारी आरोपियों की नहीं हुई तो पल्लू पुलिस थाने के आगे है अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया जाएगा आज के प्रदर्शन में वेद मक्कासर, आनंद कुमार, अफसर अली, नायब सिंह, तरसेम सिंह, कुलदीप, लक्षण राम, सुखराम, गुरु प्रेम सिंह बुधराम ,दुलीचंद, कालूराम, लाल चन्द,सोनू गोघा, भूराराम ,मुस्ताक पठान, रोकी,राहुल, राकेश, सोनू, विकास ,रवि ,रजनीश ,राजेंद्र, दीपक ,इकबाल, सोनू ,पवन, विकास ,राजकुमार, आदि मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।