कलश शोभायात्रा के समय बीच बाजार इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगी बड़ा जनहानी हादसा टला

98

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर बड़ा हादसा एवं जनहानि दो वाल्मीकि युवको तत्परता से होने से बच गई जानकारी के अनुसार कहार समाज द्वारा विशाल कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था जिसमें हजारों स्त्री पुरुष एवं बच्चे शामिल थे प्रातः 10:00 बजे शोभा यात्रा चमना बावड़ी के यहां पहुंची एवं श्रीजी भगवान के मंदिर के सामने भगवान श्री राम का बेवाण पहुंचा और शोर्ट सर्किट से श्रीजी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में धुआं उठने लगा और आग लग गई जिससे भीड़ में हडकंप मचाने लगा लेकिन दो जागरूक वाल्मीकि समाज के किशोर हरिजन एवं सत्येंद्र हरिजन द्वारा बहादुर का परिचय देते हुए दुकान की आग पर काबू पाया और भयभीत शोभायात्रा के धार्मिक भक्तों कहार समाज के कार्यकर्ता समाज जनों ने धेर्यता एवं समझदारी के साथ सही राह दिखाते हुए सुरक्षित निकाला कस्बे वासियों ने बहादुर युवको को सम्मानित करने की अनुशंसा की

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।