श्री राम मंदिर में शिखर कलश स्थापना कलश शोभा यात्रा

0
303

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर श्री राम मंदिर में अयोध्या की तरह 82 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में श्री राम मंदिर पर कलश स्थापना की गई एवं भगवान श्री राम जी की ध्वजा फहराई गई एवं भगवान श्री राम की महा आरती के पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया जानकारी के अनुसार महन्त सीताराम बाबा ने बताया कि शाहपुरा जिले का एकमात्र श्री राम मंदिर में सोमवार को प्रातः 7:30 बजे से तहनाल गेट लाल घाट बिजासन माता के मंदिर से भगवान राम के केवट चंद्रवंशी कहार समाज द्वारा 501 कलश की मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना के पश्चात गाजे बाजे के साथ भगवान की धुन भजन एवं स्त्री द्वारा मंगल गीत गाते हुए गगनचुंबी भगवान श्री राम के जयकारे पुष्प वर्षा के मध्य भगवान श्री राम के भगवान के बैवाण विमान के साथ हजारों श्रद्धालु और भक्तों नाचते गाते बिजासन माता रावला घाटा बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बेगू चौराहा होते हुए उदयभान गेट भगवान श्री राम मंदिर एवं कहार समाज के पंचायत भवन में संपन्न हुई कहार समाज पंचायत भवन में विधिवत मंत्रोचार के साथ हवन की आहुतियां से धर्ममय वातावरण में अभिजीत मुहूर्त में जो कि अयोध्या में 82 सेकंड का था विशेष मुहूर्त में श्री राम मंदिर के शिखर पर शिखर कलश तिलक पूजा वैदिकमंत्रो के पश्चात सैकड़ो हजारों श्रद्धालुओं के समक्ष स्थापित किया गया एवं भगवान श्री राम की पताका फहराई गई जो की हवा के साथ लहराती हुई नजर शिखरकलश स्थापना के पश्चात भगवान श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की पुजारी महंत सीताराम बाबा द्वारा महा आरती सेकडो स्त्री और पुरुषों के समक्ष की एवं हनुमान चालीसा का वाचन किया गया और सैकड़ो भक्तों ने पंगत महाप्रसाद प्राप्त किया गौरतलाब है कि चंद्रवंशी कहार समाज भगवान राम को एवं सीता एवं लक्ष्मण को अपनी नाव में बिठाकर नदी पार कराई थी और प्रभु श्री राम के चरण धोए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।