हनुमानगढ़। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा अयोध्या में भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जंक्शन देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में रविवार से संगीतमय श्रीरामचरित्र मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पाठ की शुरूवात पंडित ओमप्रकाश शास्त्री व आचार्य पारस शास्त्री के सानिध्य में मुख्य यजमान नगर परिषद सभापति सुमित रिणवां, नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्विनी नारंग, उपाध्यक्ष रामचन्द्र बाघला, सहसचिव चिमनलाल मित्तल, विजय भूतना, अनिल शर्मा, रत्तीराम शाक्य, महावीर शर्मा, महेश शर्मा, सुरेश गुप्ता ने सपरिवार विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्री रामचरितमानस पाठ की शुरूवात की। श्री कृष्ण गो सेवा सुन्दरकाण्ड मण्डल, श्री बालाजी सेवा दल, जय हनुमान रामायण मंडल ने पाठ का गुणगान किया। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि श्री राम की अयोध्या में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में देवभूमि में धूमधाम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। उक्त आयोजन के तहत दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम हुआ व रात्रि को मंगलाचरण हुआ। सोमवार 22 जनवरी को पाठ के भोग के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन होगा व 22 जनवरी शाम 6 बजे भव्य आतिशबाजी व महाआरती का आयोजन होगा। सभी शहरवासियों से निवेदन है कि सोमवार को मन्दिर प्रांगण में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।