श्री अखंड पाठ साहिब की एकोत्तरी की आरंभ

0
127

हनुमानगढ़। गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह जी हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा सालाना शहीद समागम के उपलक्ष में श्री अखंड पाठ साहिब की एकोत्तरी की आरंभता शुक्रवार से की गई। मुख्य सेवादार भाई जरनैल सिंह मुत्ति ने बताया कि सालाना शहीद समागम के तहत शुक्रवार से एकोतरी पाठ शुरू किए गए हैं। शुक्रवार को लड़ीवार पाठो के पहले दिन मास्टर सुखविंदर सिंह, गुरुदत्त सिंह, बख्तावर सिंह, लखवीर सिंह सैनी, भोला सिंह के द्वारा श्री अखंड पाठ साहिब के प्रकाश करवाये गए। मास्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एकोत्तरी पाठ 18 फरवरी तक चलेंगे और 30 जनवरी से प्रभात फेरी आरंभ होगी। उन्होंने बताया कि सालाना शहीद समागम के तहत 16 फरवरी को शहर में भव्य नगर कीर्तन पांच प्यारों की अगुवाई में निकाला जाएगा एवं 18 फरवरी को विशाल समागम का आयोजन होगा जिसमें गुनी ज्ञानी जत्थे कथा कीर्तन द्वारा संगतो को निहाल करेंगे। उन्होने बताया कि नियमित रूप से गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। इस मौके पर जरनैल सिंह, बख्तावर सिंह, जसपाल सिंह, भोला सिंह, राजेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, मिट्ठा सिंह, सुखपाल सिंह, खुशविंदर सिंह, बलराज सिंह, राजेंद्र सिंह ,जीत सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।