नियमित मानदेय तथा बकाया वेतन दिलवाने की मांग

0
109

हनुमानगढ़। समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षको ने गुरुवार को जंक्शन जिला कलेक्टर को नियमित मानदेय तथा बकाया वेतन दिलवाने की मांग के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यावसायिक प्रशिक्षिको ने जिला कलेक्टर को बताया कि केंद्र संचालित परियोजना व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत समस्त व्यावसायिक प्रशिक्षको  का पिछले 8 माह से वीटीपी के द्वारा मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप व्यावसायिक परीक्षक मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक शोषण के शिकार हो रहे हैं।

पिछले कुछ माह से हम उधार लेकर हमारा जीवन यापन कर रहे हैं। मानदेय समय पर न मिलने से तथा अधिक कर्ज होने के कारण बहुत ही प्रताड़ना के शिकार हैं। व्यावसायिक प्रशिक्षक अल्प वेतन भोगी हैं। समस्त व्यवसायिक प्रशिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नियमित मानदेय तथा बकाया वेतन दिलवाने की मांग की। इस मौके पर प्रवीण सहारण, कालूराम कूकना, पंकज भादू, मनीष घोटिया, विनोद बेनीवाल, राकेश यादव, रायसाहब, गुरविंदर शर्मा, पूनम सहारण, कृष्णा, सुमंपाल, मंजू रानी, आशा कुमारी, जितेंद्र सहारण, गुरविंदर सिंह , हरिमोहन, ज्ञानचंद, लतेश, ममता, ज्योति, रिया मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।