प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में जिला स्तरीय खेलकूद सप्ताह का आयोजन

0
98

हनुमानगढ़। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की प्लेटिनम जुबली के उपलक्ष में जिला एवं सेशन न्यायाधीश हनुमानगढ़ हरि ओम अत्री के निर्देशन में जिला स्तरीय खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। खेलकूद सप्ताह के दूसरे दिन जिला क्रिकेट क्लब में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ खेलकूद समिति के अध्यक्ष विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो प्रकरण मदन गोपाल आर्य, सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव धनपत माली, सदस्य मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनीता बेड़ा, बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली खिलाड़ियों का परिचय लेकर व प्रथम बॉल खेलकर किया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश हनुमानगढ़ हरि ओम अत्री ने खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि खेलों के माध्यम से ही मानसिक तनाव को दूर किया जा सकता है और इसी उद्देश्य से उक्त खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया गया है।

बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली ने बताया कि सोमवार को आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मैत्री मैच बार बनाम बैंच के मध्य खेला गया। उक्त प्रतियोगिता में टॉस बार संघ ने जीतकर प्रथम बल्लेबाजी का निर्णय लिया। उक्त प्रतियोगिता में अंत में मैच का रोमांच बना रहा। बार संघ की टीम ने 112 रन बनाये तो वही न्यायिक कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम ने 86 रनों में सिमट गई और बार संघ की टीम ने 26 रनों ने मैच जीतकर जीत का खिताब अपने नाम किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सचिव राहुल बिस्सा, कोषाध्यक्ष मोहित एरण, पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी, खेल समिति सदस्य सुधीर दाधीच व परमजीत सिंह,कुट्टपन्न प्रोटोकॉल अधिकारी  सुनील कुमार, वरिष्ठ मुंसरीम संदीप सहगल,सिस्टम ऑफिसर  अंकित नारंग का विशेष सहयोग रहा।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि प्रकाश बाकोलिया, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट टिब्बी रामपाल, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड साजिद हुसैन छिपा, न्यायाधीश ग्राम न्यायालय महेश्वरी बरोड, प्रशिक्षण न्यायिक अधिकारी प्रियंका सोनी, अधिवक्तागण संदीप बिश्नोई, मनेष सिंह तंवर,  भगवान सिंह रोहिल्ला, पूर्ण सिंह जटाना, सुरेंद्र शेखावत, केके मिश्रा, मनोज त्यागी, दिनेश राव, अभिषेक शर्मा, गणेश गिल्होत्रा मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।