नभ में राज पतंगों का है

0
120

हनुमानगढ़। रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुमीना यादव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने पतंगों के माध्यम से विकसित भारत, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया – वरदान या अभिशाप, स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत आदि नारे लिखकर पतंगबाजी की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ तथा विद्यार्थियों के मध्य पतंगबाजी की रोचक प्रतियोगिता हुई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने बताया कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति पर्व मनाया जाता है। इस दिन दान-पुण्य करना महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर सहायक आचार्य रोहताश शर्मा, जगदीश जिंदल, अमित कुमार फुटेला, सुभाष चंद्र, हेमपुष्प, राजाराम, तजेंद्रपाल सिंह, अमित सुथार, अमरदीप सिंह, हर्षिता सिंह, मंजू सहू, ओमप्रकाश राजपुरोहित आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।