हनुमानगढ़। भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय हनुमानगढ़ में हुई बैठक में जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने सभी को राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर बधाई दी और 500 वर्षों से भी अधिक समय के इंतजार के बाद भगवान श्री राम के धाम अयोध्या में राम मंदिर बनने और भगवान श्री राम जी की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की भी सभी को बधाई दी और आगामी 22 जनवरी को इसे बड़े धूमधाम के साथ मनाने की बात कही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी पर ध्यान दिलाते हुए जिला अध्यक्ष जी ने नव मतदाता अभियान के बारे में बताया और कहा कि आगामी 22 जनवरी तक भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं के नए वोट बनवाने का प्रयास करें और भारत विकास संकल्प यात्रा से अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके.
इसके लिए भी लोगों को भारत विकास संकल्प यात्रा से जोड़ने का कहा और जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक ने संगठनात्मक संरचना पर बोलते हुए कहा की सभी पदाधिकारी एक दूसरे के साथ तालमेल बिठाते हुए आमजन के कार्यों को सुगमता से करवाने का प्रयास करें इसके लिए सुबह 11रू00 बजे से 4रू00 तक जिला कार्यालय हनुमानगढ़ में प्रतिदिन सोमवार से शुक्रवार तक जन संवाद का कार्यक्रम रहेगा जिसमें आमजन अपनी समस्याओं के समाधान हेतु जिला कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी वह जिम्मेदार कार्यकर्ता आवश्यक रूप से उपस्थित रहेंगे.
वह आमजन की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे स बैठक में आगामी 16 जनवरी तक सभी मंडलों की कार्य समिति की बैठकों पर मंडल प्रभारीयों को निर्देशित करते हुए जिला महामंत्री विकास गुप्ता ने कहा कि मंडलों की आगामी बैठकों में सभी अपेक्षित सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है और इसके लिए मंडल प्रभारी सभी को आवश्यक रूप से सूचना भिजवाने का कार्य करें ताकि बैठकों में उपस्थिति अधिक से अधिक हो सके जिससे सभी सदस्य संगठन की कार्य रूपरेखा से अवगत हो सके स जिला उपाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने बूथ प्रबंधन एवं शक्ति केंद्रों पर प्रकाश डाला और जिला उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा नाहटा ने श्री राम मंदिर निर्माण हेतु आज तक चौनल पर कार सेवकों पर दिखाए जा रहे कार्यक्रम को देखने की अपील की बैठक में जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी, विष्णु शर्मा जिला उपाध्यक्ष महावीर महला, भागीरथ सुथार , अनूप सिंह शेखावत , अश्विन नारंग , जिला मंत्री हंसराज भूंआल , जसवीर सिंह मान, दिलीप बेनीवाल, हेतराम वर्मा , विनोद जोशी , जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष ओम आसोपा, मंडल प्रभारी प्रकाश तंवर शोसल मीडिया जिला संयोजक रास्ट्रवर्धन सिंह , सहसंयोजक प्रवीण कटारिया उद्योग प्रकोस्ट्ठ के बद्री सैनी , ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महंगा सिंह ढिल्लों किसान मोर्चा के भगवान सिंह खुड़ी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे स
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।